अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 1.25 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र की बिक्री की, जिससे 1124 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ, जो सालाना आधार पर 6 फीसदी अधिक है. कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में 0.68 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र में फैले 667 यूनिट्स का हैंडओवर किया, जिससे 539 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ.
अनुमानित सरप्लस 7915 करोड़ रुपये
30 जून 2025 तक कंप्लीट और चल रहे सभी प्रोजेक्ट्स से अनुमानित सरप्लस 7915 करोड़ रुपये रहा. कमर्शियल प्रोजेक्ट्स से अनुमानित सरप्लस 1934 करोड़ रुपये और पाइपलाइन प्रोजेक्ट्स से 5578 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 2.59 फीसदी की गिरावट के साथ 265 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 43.57 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC