एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में कंपनी का EBITDA 85.4 करोड़ रुपये पर रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में 24.8 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का EBITDA मार्जिन साल दर साल 2.71 फीसदी से बढ़कर 4.85 फीसदी पर पहुंच गया है. ग्रॉस प्रॉफिट दोगुना होकर 205 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ग्रॉस मार्जिन एक साल पहले के 11.1 फीसदी से बढ़कर 11.7 फीसदी हो गया, जो इनपुट लागत में कमी का नतीजा है. कंपनी ने डोमेस्टिक ईपीसी, इंटरनेशनल ईपीसी और ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस सहित अपने प्रमुख बिजनेस सेगमेंट में मार्जिन में सुधार दर्ज किया.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 327.35 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 51.62 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC