Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद 2 कंपनियों के नतीजे जारी, एक ने बांटा डिविडेंड

मंगलवार का बाजार बंद होने के बाद 2 कंपनियों कंटेनर कॉर्पोरेशन और प्रेस्टीज एस्टेट्स ने अपने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंटेनर कॉर्पोरेशन का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 3 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. वहीं कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड भी बांटा है. वहीं प्रेस्टीज एस्टेट्स ने जानकारी दी है कि उसका मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 26 फीसदी बढ़ा है. पढ़ें कैसे रहे तिमाही नतीजे

Container Corporation
कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल के आधार पर 3.2% की बढ़त के साथ 266.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 258.1 करोड़ रुपये था.

जून तिमाही के दौरान कारोबार के जरिए आय 2,153.6 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,103.1 करोड़ रुपये थी. हालांकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2.1% घटकर 432.4 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 441.7 करोड़ रुपये था. कंपनी का EBITDA मार्जिन 20% रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 21% से थोड़ा कम है.

कंपनी के बोर्ड ने नतीजों के साथ 1.60 रुपये का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है.
Prestige Estates
कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 233 करोड़ रुपये से बढ़कर 293 करोड़ रुपये हो गया है वहीं, कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1,862 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,307 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
EBITDA भी 796.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 893 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, EBITDA मार्जिन में गिरावट देखी गई है और यह 42.8% से घटकर 38.7% रह गया है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC