Q1 Results: बाजार खुलने से पहले आए इस कंपनी के नतीजे, मुनाफे में शानदार 50% की उछाल, कमाई भी बढ़ी

Choice International ने Q1 में मुनाफे और कमाई में जबरदस्त इजाफे की रिपोर्ट दी है. कंपनी ने कारोबारी साल 2025-26 की पहली तिमाही में अपना कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (PAT) को 49.88% बढ़ाकर ₹48 करोड़ कर लिया है, जो पिछले साल के ₹32 करोड़ की तुलना में अधिक है. इसी अवधि में कंपनी की कुल कमाई 15.55% बढ़कर ₹238 करोड़ हो गई है.

यह बढ़ोतरी कंपनी के अलग-अलग बिजनेस सेक्टर्स में मजबूती और ऑपरेशनल कैपेसिटी का परिणाम है. EBITDA भी 49.06% के इजाफे के साथ ₹87 करोड़ रहा है. EBITDA मार्जिन भी 28.28% से बढ़कर 36.48% हो गया है, जो कंपनी के मजबूत कारोबारी स्थिति की ओर इशारा करता है.
कमाई का आंकड़ा

सेगमेंट के हिसाब से, स्टॉक ब्रोकिंग ने कुल कमाई में 60% का योगदान दिया, जबकि सलाहकार सेवाओं (Advisory) का हिस्सा 24% और NBFC (नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) से 16% था. डीमैट खातों की संख्या में 29% की बढ़ोतरी हुई है, जो 11.5 लाख तक पहुंच गई है.
स्टॉक ब्रोकिंग के तहत कस्टमर एसेट्स ₹47,800 करोड़ तक पहुंच गया है, जो 16% का इजाफा दर्शाता है. इसके अलावा, वेल्थ मैनेजमेंट उत्पादों का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 443% बढ़कर ₹4,769 करोड़ हो गया है.
कंपनी के कारोबारी हेल्थ को और मजबूती देने के लिए बीमा प्रीमियम भी ₹76 करोड़ रहा, जो 62% का इजाफा है. कंपनी ने नतीजों में जानकारी दी है कि उसने कुल 39,182 पॉलिसियां बेची गईं जो 46% ज्यादा हैं. कुल लोन बुक ₹745 करोड़ तक पहुंच चुकी है, जिसमें से रिटेल लोन पुस्तक ₹596 करोड़ है. नेट NPA 2.25% दर्ज किया गया है.
Choice International की यह कारोबारी प्रदर्शन कंपनी की रणनीतियों और बाजार में पकड़ की मजबूती को दर्शाता है, जिससे निवेशकों और बाजार में पॉजिटिव प्रतिक्रिया की उम्मीद की जा रही है.

Source: CNBC