Q1 Results: बाजार के लिए अगला हफ्ता अहम, आएंगे कई बड़े नतीजे, नोट करें तारीख

शेयर बाजार के लिए 14 जुलाई से शुरू हो रहा हफ्ता बेहद अहम होने जा रहा है. दरअसल बीते हफ्ते बाजार में ब्रेक डाउन देखने को मिला है. और इसकी वजह टीसीएस के कमजोर नतीजे माने जा रहे हैं. अब अगले हफ्ते कई दिग्गजों के नतीजे पेश होने जा रहे हैं. यानि अब अगला हफ्ता तय करेगा कि बाजार किस दिशा में जाएगा.

क्या है बाजार पर राय
सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक शुक्रवार के मूव के साथ माना जा सकता है बाजार में ब्रेकडाउन आ गया है. अनुज के मुताबिक बाजार के लिए समस्या है कि ये गिरावट नतीजों की वजह से आई है. यही वजह है कि इस गिरावट को गंभीरता से लेने की जरूरत है. उन्होने साफ कहा कि टीसीएस के नतीजों और उसके असर को देखते हुए अब अगले कुछ बड़े नतीजों की अहमियत बढ़ जाएगी और आने वाले ये नतीजे तय करेंगे कि बाजार कितना गिरेगा या फिर रिकवरी करेगा.

वहीं सुंदरम म्यूचुअल फंड के इक्विटी फंड मैनेजर रोहित सेकसरिया ने कहा कि बाजार में हाल में जो तेजी देखने को मिली थी उसकी वजह थी की बाजार को ग्रोथ को लेकर उम्मीदें बढ़ गई थीं. हालांकि पहली तिमाही को लेकर अनुमान सुस्त ही थे. ऐसे में नतीजे अगर अनुमान के मुताबिक भी रहते हैं तो भी बाजार की उम्मीदों की वजह से बढ़त दर्ज कर चुके बाजार पर असर दिख सकता है.
अगले हफ्ते कौन से नतीजे हैं कतार में
अगले हफ्ते 100 से ज्यादा नतीजे पेश होंगे. इसमें से

14 जुलाई को एचसीएल टेक, नेल्को, टाटा टेक्नोलॉजीस,
15 जुलाई को एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई प्रू लाइफ,
16 जुलाई को LTTS, टेक महिंद्रा,
17 जुलाई को एक्सिस बैंक, जियो फाइनेंशियल, LTIM, टाटा कम्युनिकेशंस,
18 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज,
19 जुलाई को एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक अपने नतीजे पेश करेंगे.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Source: CNBC