Glenmark Pharma के Q1 नतीजे कैसे रहे?
- मुनाफा: सालाना आधार पर 86.2% की भारी गिरावट दिखी है, जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 46.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 340.2 करोड़ रुपये था.
- आय: कंपनी की आमदनी में 0.6% की मामूली बढ़त के साथ 3,264 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 3,244 करोड़ रुपये थी.
- EBITDA: कंपनी की कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 1.4% घटकर 580 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 588.2 करोड़ रुपये था.
- मार्जिन: 18.1% से गिरकर 17.7% हो गया.
नतीजों पर अमेरिकी मुकदमे का असर
कंपनी के नतीजों पर अमेरिका में चल रहे एक अविश्वास और उपभोक्ता संरक्षण मुकदमे के निपटारे का बड़ा असर पड़ा. ग्लेनमार्क ने डायरेक्ट खरीदार वर्ग के साथ 37.75 मिलियन डॉलर (लगभग 323.23 करोड़ रुपये) में समझौता किया है, जिसे इस तिमाही में प्रोविजन के रूप में शामिल किया गया. कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह समझौता किसी गलती या दायित्व की स्वीकार्यता नहीं है.
नतीजों पर मैनेजमेंट ने क्या कहा?
Glenmark Pharma के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, ग्लेन सल्दान्हा ने कहा, “हालांकि हमारी आय में ग्रोथ हुई है, लेकिन Q1 के नतीजे अमेरिकी समझौते से प्रभावित हुए हैं. हम अपने मुख्य फार्मास्यूटिकल बिजनेस पर ध्यान केंद्रित रखेंगे और भविष्य की ग्रोथ के लिए इनोवेशन और रणनीतिक साझेदारियों में निवेश जारी रखेंगे.”
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC