Q1 Results: नतीजे आते ही स्टॉक बेचने की लगी कतार, 10% से ज्यादा टूटा ये स्मॉलकैप

नतीजों का सीजन जारी है और कंपनियों के स्टॉक्स पर तिमाही नतीजों का सीधा असर देखने को मिल रहा है. Eternal जैसे कई स्टॉक्स में नतीजों के बाद शुरु हुई रैली थम नहीं रही. वहीं कई दूसरे शेयरों में नतीजों के साथ ही स्टॉक बेचने वालों की कतार लग गई है. मंगलवार को ऐसा ही बिकवाली बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल Kirloskar Pneumatic में देखने को मिल रही है. नतीजे आने के साथ ही स्टॉक एक समय में अपने पिछले बंद स्तर से 12 फीसदी नीचे आ गया है.

कैसे रहे तिमाही नतीजे
कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उसका मुनाफा पिछले साल के मुकाबले करीब 4 फीसदी बढ़ा है और साल दर साल के आधार पर 27 करोड़ रुपये से बढ़कर 28 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले 275.3 करोड़ रुपये से घटकर 272 करोड़ रुपये पर आ गई यानि आय साल दर साल के आधार पर 1.2 फीसदी नीचे आया है.

एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 8.7 फीसदी नीचे आ गया और 39.2 करोड़ रुपये से घटकर 35.8 करोड़ रुपये रहा है. मार्जिन साल दर साल के आधार पर 14.2 फीसदी से घटकर 13.2 फीसदी पर आ गए हैं.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
स्टॉक मंगलवार के कारोबार में 1481.6 के पिछले बंद स्तर से फिसलकर 1297.15 के स्तर पर आ गया. यानि इसमें 12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. स्टॉक में गिरावट बनी हुई है और स्टॉक 1350 के स्तर से नीचे ही कारोबार कर रहा है. स्टॉक का साल का न्यूनतम स्तर 953 का इसी साल 28 फरवरी को दर्ज हुआ था. कंपनी का कुल मार्केट कैप इस गिरावट के बाद 8700 करोड़ रुपये से नीचे आ गया है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC