टाटा ग्रुप की कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि जून तिमाही में कंपनी का EBITDA 0.1 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 1137 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में 1136 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का EBITDA मार्जिन साल दर साल 20.3 फीसदी से घटकर 19.1 फीसदी पर आ गया है.
NCDs के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी
बोर्ड ने बैठक के दौरान ₹1,000 करोड़ तक का फंड जुटाने के प्रस्ताव की समीक्षा की और उसे मंजूरी दी. यह राशि प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचरों (Non-Convertible Debentures – NCDs) के इश्यू के माध्यम से जुटाई जाएगी. कंपनी ने कहा कि Tata Communications के बोर्ड ने 17 जुलाई 2025 को हुई बैठक में एक Intra-Group Share Purchase Agreement (SPA) में प्रवेश को मंजूरी दी है.
यह समझौता कंपनी की एक स्टेप-डाउन पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Solutions Infini Technologies (India) (SI India) के संपूर्ण इक्विटी शेयर कैपिटल के अधिग्रहण के लिए किया गया है. यह अधिग्रहण Kaleyra S.P.A. से किया जाएगा और इसके लिए कुल ₹123.6 करोड़ की fair value भुगतान की जाएगी.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी के शेयर गुरुवार को 19.1 फीसदी की तेजी के साथ 1,729.50 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 7.54 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC