Q1 Results: खराब रहे इस कंपनी के नतीजे- मुनाफा तीन गुना गिरा, कमाई, EBITDA और मार्जिन में भी गिरावट

Q1 Results: बिजली के उपकरणों के कारोबार से जुड़ी कंपनी सूर्या रोशनी ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के नतीजों में पता चला है कि उनके मुनाफे से लेकर कमाई, EBITDA और मार्जिन में गिरावट दर्ज हुई है. कंपनी का मुनाफा एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक 92.5 करोड़ से घटकर 33.6 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की कमाई में गिरावट दर्ज हुई है.

कंपनी की कमाई सालाना आधार पर 1,893.2 करोड़ से घटकर 1,604.5 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA की बात करें तो उसमें भी गिरावट आई है. EBITDA 151 करोड़ से घटकर 69.8 करोड़ रुपये रह गया है. EBITDA मार्जिन 8% से घटकर 4.4% रह गया है.
स्टॉक की स्थिति
सूर्या रोशनी लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 4.33% गिरकर ₹302.90 पर बंद हुए हैं. ये आंकड़ा पिछले बंद भाव ₹316.60 से ₹13.70 कम है. दिन के कारोबार में शेयर ने ₹320.15 का ऊपरी स्तर और ₹295.15 का निचला स्तर छुआ है. कंपनी का मार्केट कैप ₹6,580 करोड़ है और इसका P/E अनुपात 19.01 है. 52-सप्ताह में स्टॉक का उच्चतम स्तर ₹371.98 और न्यूनतम स्तर ₹212.55 रहा है.

Source: CNBC