Q1 Results: कमाई और मुनाफे में गिरावट, लेकिन दिया ₹2 का डिविडेंड, बाजार बंद होने के बाद जारी नतीजे

Oberoi Realty ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी को आय और मुनाफे दोनों में गिरावट का सामना करना पड़ा है, हालांकि निवेशकों के लिए ₹2 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की गई है. शेयर बाजार बंद होने के बाद दो कंपनियों ने तिमाही नतीजों का एलान किया है. पहली कंपनी Oberoi Realty है. दूसरी कंपनी DCM Shriram है.

4 अहम बातें
कंसोलिडेटेड आय ₹1,405 करोड़ से घटकर ₹988 करोड़ हो गई – सालाना आधार पर बड़ी गिरावट.

कंसोलिडेटेड मुनाफा ₹585 करोड़ से घटकर ₹421 करोड़ रहा – यानी YoY आधार पर 28% की गिरावट.
डिविडेंड एलान: FY26 के लिए ₹2 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित.

रियल्टी सेक्टर में दबाव: बिक्री की रफ्तार और प्रोजेक्ट ट्रांसफरिंग की टाइमिंग पर असर पड़ सकता है.
DCM Shriram Q1FY26: आय, EBITDA और मुनाफे में सालाना ग्रोथ
DCM Shriram ने FY26 की पहली तिमाही में ठोस प्रदर्शन किया है. कंपनी की टॉपलाइन, ऑपरेटिंग प्रॉफिट और शुद्ध मुनाफे में साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की गई है.
5 जरूरी आंकड़े-आय ₹3,037 करोड़ से बढ़कर ₹3,455 करोड़ – सालाना आधार पर 13.8% की ग्रोथ.EBITDA ₹248 करोड़ से बढ़कर ₹304 करोड़ – 22.5% की बढ़त.
शुद्ध मुनाफा ₹100 करोड़ से बढ़कर ₹113 करोड़ – 13% की ग्रोथ.EBITDA मार्जिन 8% से बढ़कर 8.8% हुआ – यानी मार्जिन में सुधार.सेगमेंटल मजबूती: कंपनी के केमिकल और फर्टिलाइज़र कारोबार में बेहतर रियलाइजेशन और वॉल्यूम ग्रोथ से मदद मिली.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC