Q1 Results: कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट, 30 करोड़ से घटकर 3.6 करोड़ पहुंचा

Q1 Results: रेस्टोरेंट ऑपरेटर्स की क्विक चेन सर्विस कंपनी देवयानी इंटरनेशनल ने मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है.

कंपनी ने फाइलिंग में जानकारी दी है कि उनके मुनाफे में भारी गिरावट देखने को मिली है, जबकि कमाई में इजाफा हुआ है. एक्सचेंज फाइलिंग में मौजूद डेटा के मुताबिक कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 30 करोड़ से घटकर 3.6 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी की कंसोलिडेटेड कमाई की बात करें तो उसमें इजाफा हुआ है. कंपनी की कमाई 1,222 करोड़ से बढ़कर 1,360 करोड़ रुपये पहुंच गई है. कंपनी का EBITDA 216 करोड़ से घटकर 209 करोड़ रुपये हो गया है और EBITDA मार्जिन 17.7% से घटकर 15.4% हो गया है.

Gujarat Pipavav के नतीजे
Gujarat Pipavav ने भी मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 110 करोड़ से घटकर 104 करोड़ हो गया है. कंपनी ने बताया कि उनकी कंसोलिडेटेड कमाई 246 करोड़ से बढ़कर 250 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी का EBITDA 150 करोड़ से घटकर 148 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 60.8% से घटकर 59.2% रह गया है.

Source: CNBC