कंपनी का स्टैंडअलोन EBITDA भी 11.6% की ग्रोथ के साथ ₹808 करोड़ पर पहुंचा है. कंपनी के EBITDA मार्जिन में भी सुधार हुआ है, जो 29.90% से बढ़कर 33.58% हो गया है, जो बिजनेस हेल्थ और ऑपरेशनल कैपेसिटी में सुधार की ओर इशारा करता है.
कैसा है गाइडेंस
LLOYDS METALS ने अपने नतीजों में जानकारी दी है कि कंपनी ने प्रो गाइडेंस में भी बड़ा बदलाव किया है. FY25 में कंपनी की कमाई आयरन ओर प्रोडक्शन गाइडेंस 1 करोड़ टन थी, जिसे FY26 के लिए 2.20 करोड़ टन तक बढ़ाया गया है, जो लगभग दोगुना ग्रोथ है. इसके अलावा, FY25 में पेललेट प्रोडक्शन का कोई गाइडेंस नहीं था, लेकिन FY26 के लिए इसे 2.8 से 30 लाख टन के बीच रखा गया है.
कंपनी के ये संकेत FY26 में प्रोडक्शन विस्तार और बेहतर कारोबारी प्रदर्शन की दिशा में पॉजिटिव कदम हैं. LLOYDS METALS के इस प्रदर्शन और गाइडेंस ग्रोथ से स्टील और मेटल इंडस्ट्री में कंपनी की स्थिरता और विकास की संभावना और मजबूत हुई है.
Source: CNBC