मुनाफे में 123% और रेवेन्यू में 35% की तेजी
सोभा लिमिटेड ने बताया कि जून क्वार्टर में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 123% से बढ़कर के 13 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है, जो एक वर्ष पहले के इसी क्वार्टर में 6 करोड़ रुपए था. वहीं दूसरी तरफ इस बार के जून क्वार्टर में इस रियल एस्टेट कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 35% से बढ़कर के 901 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है।
सेल्स के आंकड़े ने किया हैरान!
जून क्वार्टर में इस रियल एस्टेट कंपनी का क्वार्टरली सेल्स वैल्यू 2079 करोड़ रुपए एक लेवल पर पहुंच गया है जो साल दर साल के आधार पर 11% की बढ़त का संकेत दे रही है। सोभा लिमिटेड कंपनी ने बताया कि इस बार के जून क्वार्टर में उनके लिए यह एक बड़ा कीर्तिमान है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी एक क्वार्टर में कंपनी ने 2000 करोड़ रुपए के सेल्स आंकड़े को टच किया हो।
सोभा लिमिटेड ने बताया कि जून क्वार्टर में उनका टोटल कलेक्शन 15% की सालाना ग्रोथ के साथ 1778 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है।
आगे बताते हुए सोभा कंपनी रहती है कि जून क्वार्टर में उन्होंने 1.4 मिलियन स्क्वायर फीट न्यू एरिया को बेच दिया है जो FY25 के जून क्वार्टर के मुकाबले करीब 23% की बढ़त को दर्शा रही है। इस रियल एस्टेट कंपनी का जून क्वार्टर के दौरान एवरेज प्राइस रिलाइजेशन 14395 रुपए प्रति स्क्वायर फीट रहा है।
ग्रेटर नोएडा में पहले प्रोजेक्ट का हुआ लॉन्च
सोभा लिमिटेड कंपनी लगातार अपने बैलेंस शीट को मजबूत बनाए हुए हैं। कंपनी अपने कुल नेट डेट पोजीशन को कम कर रही है। कंपनी ने बताया है कि लगभग सभी शहरों में उनको रियल एस्टेट ऑपरेशन से जुड़े हुए डिमांड में मजबूती देखने को मिली है। कंपनी ने सफलतापूर्वक ग्रेटर नोएडा में अपने पहले रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को भी लॉन्च कर दिया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times