Q1 Results: इस सीमेंट कंपनी का मुनाफा 171 फीसदी बढ़ा, स्टॉक पर रखें नजर

बीएसई 500 में शामिल सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Dalmia Bharat ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी के मुताबिक उसका मुनाफा साल दर साल के आधार पर 171 फीसदी बढ़ गया है. हालांकि इस बढ़त के बाद भी मुनाफा बाजार के अनुमानों से नीचे ही रहा. वहीं रेवेन्यू अपने पिछले साल के स्तर के करीब लेकिन बाजार के अनुमान से कम रहा है. एबिटडा साल दर साल के आधार पर 32 फीसदी बढ़ी है वहीं कंपनी के मार्जिन पिछले साल के मुकाबले सुधरे हैं. एबिटडा और मार्जिन दोनों ही बाजार के अनुमानों से बेहतर रहे हैं. नतीजे बाजार के बंद होने के बाद आए हैं. आए हैं ऐसे में आंकड़ों का असर स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है.

कैसे रहे तिमाही नतीजे
कंपनी का साल दर साल आधार पर मुनाफा 171 फीसदी बढ़ा है और 393 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जो पिछले साल की इसी तिमाही में 145 करोड़ रुपये पर था.  हालांकि, यह आंकड़ा CNBC-TV18 के पोल में दिए गए 425 करोड़ रुपये के अनुमान से कम रहा है.

कंपनी की कुल आय मामूली बढ़ोतरी के साथ 3,636 करोड़ रही है जो कि साल भर पहले 3621 करोड़ रुपये थी. हालांकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में 3,710 करोड़ के आय की उम्मीद थी. एक साल पहले कंपनी ने 3,621 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी.
EBITDA बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा है. साल दर साल के आधार पर EBITDA 32% बढ़कर ₹883 करोड़ रहा, जबकि CNBC-TV18 के पोल में अनुमान 831 करोड़ रुपये का था. एक साल पहले एबिटडा 669 करोड़ रुपये पर था.
कंपनी का मार्जिन भी बेहतर रहा है. यह 24.3% पर आ गया, जो कि पिछले साल 18.5% था. साथ ही यह CNBC-TV18 के पोल के 22.4% के अनुमान से भी बेहतर रहा.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC