Q1 Results: इस कंपनी के मुनाफे में करीब 3 गुने की उछाल, कमाई में 1977 करोड़ की उछाल

Q1 Results: शुगर और बायोप्रोडक्ट सेक्टर में काम करने वाली कंपनी EID PARRY ने मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उनका कंसोलिडेटेड मुनाफा 91 करोड़ से बढ़कर 246 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने अपने मुनाफे में करीब 3 गुना की उछाल दर्ज की है. कंपनी कमाई की बात करें तो उसमें भी इजाफा हुआ है.
कंपनी की कंसोलिडेटेड कमाई 6,747 करोड़ से बढ़कर 8,724 करोड़ हो गई है. कंपनी का EBITDA 483 करोड़ से बढ़कर 806 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का EBITDA मार्जिन 7.2% से बढ़कर 9.2% हो गया है.

स्टॉक का परफॉर्मेंस
EID-Parry (India) Ltd. के शेयर की कीमत ₹1,203.60 पर है, जो आज 0.68% की बढ़त के साथ ₹8.10 ऊपर गया है. दिन भर में शेयर ने ₹1,167.50 से लेकर ₹1,246.10 के बीच उतार-चढ़ाव देखा.
कंपनी की मार्केट कैप लगभग ₹21.92 हजार करोड़ है, और इसका P/E अनुपात 24.35 है. पिछले 52 हफ्तों में इस शेयर का अधिकतम प्राइज ₹1,246.80 और न्यूनतम ₹639.00 रहा है.
आज के कारोबार में शेयर में उत्साह दिखाई दे रहा है, जबकि पिछली बंद कीमत ₹1,195.50 थी. कुल मिलाकर, निवेशकों के बीच इस स्टॉक में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है.

Source: CNBC