Poonawalla Fincorp
बीएसई 500 में शामिल कंपनी ने जानकारी दी है कि उसका मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 292 करोड़ रुपये से घटकर 62 करोड़ रुपये पर आ गया है. यानि इसमें साल दर साल के आधार पर 79 फीसदी की तेज गिरावट दर्ज हुई है. वहीं कंपनी की नेट इंट्रेस्ट इनकम 576 करोड़ रुपये से बढ़कर 639 करोड़ रुपये रही. यानि एनआईआई 11 फीसदी के करीब बढ़ी है. शुक्रवार के कारोबार में स्टॉक में तेज गिरावट देखने को मिली और स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा गिरकर 413.5 के स्तर पर बंद हुआ है.
Aadhar Housing Finance
बीएसई 500 में शामिल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने जानकारी दी है कि उसका पिछले साल के मुकाबले मुनाफा 200 करोड़ रुपये से बढ़कर 237 करोड़ रुपये रहा है यानि इसमें 18 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है. वहीं कंपनी का नेट इंट्रेस्ट इनकम 352 करोड़ रुपये से बढ़कर 428 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. यानि साल दर साल के आधार पर इसमें 21.6 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. स्टॉक आज करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 497 के स्तर पर बंद हुआ है.
Home First Finance Company India
कंपनी ने जानकारी दी कि उसका मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 88 करोड़ रुपये से बढ़कर 119 करोड़ रुपये रहा है. यानि इसमें साल दर साल के आधार पर 35 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है. वहीं कंपनी के NII 146 करोड़ रुपये से बढ़कर 196 करोड़ रुपये पर पहुंच गए हैं. स्टॉक आज 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 1473 के स्तर पर बंद हुआ है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC