Q1 Results: अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी का मुनाफा 5 गुना से अधिक उछला- फोकस में शेयर

Orient Cement ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 5 गुना से बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. जबकि इस दौरान कंपनी की आय 24 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में में उसका मुनाफा साल-दर-साल (YoY) आधार पर कई गुना बढ़कर 205 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 36.7 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.

कंपनी की कुल आय में 24.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह बढ़कर 866 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 696 करोड़ रुपये थी.कंपनी का EBITDA में भी जोरदार 88.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 182.3 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 96.5 करोड़ रुपये पर था.
EBITDA मार्जिन में सुधार

EBITDA मार्जिन की बात करें तो इसमें भी सुधार देखने को मिला है और यह बढ़कर 21 फीसदी पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 13.8 फीसदी था. Orient Cement Limited अब Adani Group‑की Ambuja Cements की सब्सिडियरी है. Ambuja ने CK Birla Group से हिस्स्दारी खरीदी थी. जिससे उनकी कुल हिस्सेदारी लगभग 46.66% हो गई है.
शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.28 फीसदी की गिरावट के साथ 251 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 22.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC