किन कंपनियों के नतीजे अगले हफ्ते
अगले हफ्ते 900 से ज्यादा कंपनियां अपने नतीजे पेश करने जा रही हैं. इसमें से कुछ नतीजों पर पूरे बाजार की नजर रहेगी. 5 अगस्त को भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स के नतीजे पेश होंगे. वहीं 6 अगस्त को बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, ट्रेंट के नतीजे आएंगे, 7 अगस्त को टाइटन कंपनी पेश करेगी नतीजे, वहीं 8 अगस्त को स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स और ग्रॉसिम के नतीजे भी आने हैं.
इनके अलावा डीएलएफ, बॉश, श्री सीमेंट, मैरिको, आदित्य बिरला कैपिटल, ऑरोबिंदो फार्मा, सोना बीएलडब्लू के 4 अगस्त को, ब्रिटानिया, ल्यूपिन, प्रेस्टीज एस्टेट्स, कंटेनर कॉर्पोरेशन, एनसीसी 5 अगस्त को,
डीवीज, पिडिलाइट, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, बीएचईएल 6 अगस्त को,
एलआईसी, कमिंस इंडिया, एचपीसीएल, कल्याण ज्वैलर्स, पेज इंडस्ट्रीज और बायोकॉन 7 अगस्त को, ग्रासिम और इंफोएज 8 अगस्त को अपने नतीजे पेश करेंगे.
कौन सी कंपनी बांट सकती है डिविडेंड
कई कंपनियों ने एलान किया है कि वो डिविडेंड पर भी विचार करेंगी, इसमे ऑरोबिंदो फार्मा, जीपीटी इंफ्रा, कैस्ट्रॉल, वैभव ग्लोबल, कैंटाबिल रिटेल, पावर फाइनेंस, हडको, राइट्स, रेन इंडस्ट्रीज, पेज इंडस्ट्रीज, नाल्को, एनबीसीसी इंडिया शामिल हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC