Q1 Result: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल का जून तिमाही में प्रॉफिट और नेट प्रीमियम बढ़ा; बुधवार को शेयर में मोमेंटम तय

नई दिल्ली: इंश्योरेंस सेक्टर की मशहूर प्राइवेट कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 15 जुलाई दिन मंगलवार को फाइनेंशियल ईयर 2025 का जून क्वार्टर रिजल्ट जारी कर दिया है। जून क्वार्टर में इस इंश्योरेंस कंपनी का सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 28.7% से बढ़कर के 747 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। एक वर्ष पहले के जून क्वार्टर में इस इंश्योरेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट 580 करोड़ रुपए था। नेट प्रॉफिट में बढ़त के चलते आगामी 16 जुलाई दिन बुधवार के कारोबारी सत्र में ICICI Lombard General Insurance Co. Ltd के शेयर इन्वेस्टर्स के रडार बने रहेंगे। जिस वजह से कंपनी के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड कंपनी आगे जानकारी देते हुए बताया कि जून क्वार्टर में उनका नेट प्रीमियम 5136 करोड़ रुपए एक लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर के आंकड़े 4504 करोड़ रुपए से करीब 14% अधिक है।
जून क्वार्टर में कंपनी का ग्रास डायरेक्ट प्रीमियम इनकम अर्थात जीडीपीआई सालाना आधार पर 0.6% की मामूली बढ़त के साथ 7735 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 7688 करोड़ रुपए के लेवल पर था। यह आंकड़ा इंश्योरेंस इंडस्ट्री की ग्रोथ 8.8% से देखा जाए तो कम है।

जून क्वार्टर के दौरान कंपनी का रिटर्न ओंन एवरेज इक्विटी इंप्रूव हो करके 20.5% पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 19.1% पर था। जून क्वार्टर में कंपनी का सॉल्वेंसी रेशों 2.70x पर था जो स्थिर नजर आ रहा है।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड कंपनी का एडवांस प्रीमियम 30 जून 2025 को समाप्त हुए जून क्वार्टर में 3807 करोड़ रुपए के लेवल पर था। जो पिछले मार्च क्वार्टर के अंत के बाद 3717 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का शेयर 0.85% की गिरावट के साथ 2002 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का शेयर साल 2025 में अब तक 4% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले तीन महीने में शेयर के भाव में 9% की तेजी, 1 महीने में 3% तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले एक हफ्ते में 1% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times