Q1 Business Update: शानदार रहा इस कंपनी का प्रदर्शन, बिक्री और कलेक्शन में रिकॉर्ड उछाल, शेयर पर रखें नजर

Q1 Business Update: बुधवार, 9 जुलाई को प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) का बिजनेस अपडेट जारी कर दिया है. कंपनी ने इस दौरान अब तक का सबसे मजबूत प्रदर्शन किया है.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि इस तिमाही में कुल 4,718 यूनिट बेची, जो पिछले साल की तुलना में 300% की जबरदस्त बढ़ोतरी है. बिक्री का कुल मूल्य ₹12,126.4 करोड़ रहा, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. बिक्री के क्षेत्रफल में भी 234% का इजाफा हुआ और यह 9.55 मिलियन वर्ग फीट तक पहुंच गया.

कंपनी के कलेक्शन में भी 55% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹4,522.7 करोड़ रहा है. ये कंपनी का अब तक का सबसे अधिक तिमाही कलेक्शन है. अपार्टमेंट्स की औसत कीमत ₹13,339 प्रति वर्ग फीट और प्लॉटेड डेवलपमेंट की कीमत ₹7,343 प्रति वर्ग फीट रही है.

कौन से क्षेत्र से कितनी कमाई?
NCR एरिया में प्रेस्टिज की कुल बिक्री में सबसे बड़ा योगदान दिया, जो 59% था. इसके बाद बेंगलुरु का हिस्सा 21%, मुंबई का 12%, हैदराबाद का 5% और अन्य शहरों का 3% रहा है. इस तिमाही में कंपनी ने चार नए रिहायशी प्रोजेक्ट लॉन्च किए, जिनका कुल क्षेत्रफल 13.94 मिलियन वर्ग फीट है.
इनमें पहली बार NCR क्षेत्र में भी प्रोजेक्ट लॉन्च शामिल है. इसके साथ ही, कंपनी ने मुंबई में अपना पहला प्रोजेक्ट पूरा करते हुए कुल पांच प्रोजेक्ट्स (5.45 मिलियन वर्ग फीट) का निर्माण पूरा किया है. 9 जुलाई को प्रेस्टिज एस्टेट्स के शेयर 0.9% गिरकर ₹1,644.1 पर बंद हुए. पिछले एक महीने में इसके शेयर लगभग 4% नीचे आए हैं.

Source: CNBC