Q1 नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर खरीदने का क्या ये है सही वक्त? जानिए एक्सपर्ट की राय

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने साल 2025 की पहली तिमाही में अपना अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा दिखाया है। अब कंपनी की शेयर प्राइस को लेकर बाजार में हलचल तेज है। एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि सोमवार, 21 जुलाई को ट्रेडिंग की शुरुआत में ही इसका शेयर गैप-अप ओपनिंग कर सकता है।

रिलायंस ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली इस कंपनी ने Q1FY26 (जून तिमाही 2025) में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना सबसे ज्यादा कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट और EBITDA दर्ज किया है। टेलीकॉम, रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल सेगमेंट ने मिलकर कंपनी की कमाई को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

Q1FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 75.84% बढ़कर 30,681 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 17,448 करोड़ था। कंपनी की कुल आय भी 6% बढ़कर 2,73,252 करोड़ हो गई, जबकि पिछले साल ये 2,57,823 करोड़ थी। EBITDA में भी जबरदस्त उछाल आया और यह 35.7% की बढ़त के साथ 58,024 करोड़ पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन भी सुधरकर 21.2% हो गया, जो एक साल पहले 16.6% था।

मुकेश अंबानी ने कहा, ‘FY26 की शुरुआत रिलायंस के लिए हर मोर्चे पर शानदार रही है। ग्लोबल अनिश्चितताओं के बावजूद हमने ऑपरेशनल और फाइनेंशियल लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।’

शेयर खरीदे, बेचें या होल्ड करें?

YA Wealth Research & Advisory के डायरेक्टर अनुज गुप्ता के मुताबिक, रिलायंस का शेयर अब भी खरीदने लायक है। उन्होंने कहा कि शेयर में हायर टॉप–हायर बॉटम का पैटर्न बन रहा है, जो कि एक पॉजिटिव ट्रेंड माना जाता है।

अनुज गुप्ता कहते हैं, ‘पिछली तिमाही में शेयर में 17.68% की बढ़त देखी गई थी। फिलहाल इसका ट्रेंड मजबूत है और हमें उम्मीद है कि सोमवार को यह गैप के साथ खुलेगा और 1500 से 1530 के स्तर को छू सकता है। आने वाले 6 महीनों में यह 1600 से 1800 तक भी जा सकता है।’

शेयर ने हाल के महीनों में दिया अच्छा रिटर्न

पिछले 6 महीनों में रिलायंस के शेयर ने करीब 14% का रिटर्न दिया है और अगर साल की शुरुआत से अब तक के आंकड़े देखें (YTD), तो यह 20% से ज्यादा ऊपर जा चुका है।

(डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट सिर्फ जानकारी के लिए है। विचार और सिफारिशें अलग-अलग विश्लेषकों/ब्रोकिंग कंपनियों की हैं, न कि मिंट की। कृपया निवेश से पहले प्रमाणित विशेषज्ञ से सलाह लें।)

Source: Mint