Q1 के तगड़े नतीजों के बाद ₹5 से कम वाले इस शेयर में तेजी, सोमवार को फिर दिखेगा जोश?

Stock to be in focus on 28th July: बीएसई (BSE) पर 5 से कम कीमत में ट्रेड होने वाला स्माल-कैप स्टॉक स्प्राइट एग्रो अब फिर से सुर्खियों में है। वजह है कंपनी के ताजा तिमाही नतीजे। वित्तीय वर्ष 2025–26 की पहली तिमाही (अप्रैल–जून 2025) में स्प्राइट एग्रो ने लगभग 46% ज्यादा मुनाफा कमाया। इतना बढ़िया प्रदर्शन देखकर निवेशकों ने खरीदारी शुरू कर दी और शेयर में अपर सर्किट लग गया मतलब अब कोई बेचने वाला नहीं बचा।

कुछ समय पहले ये स्टॉक 2.07 तक गिर चुका था, लेकिन अब नतीजों के दम पर फिर से ट्रेंड में है। सोमवार को ये स्टॉक फिर निवेशकों की नजर में रहने वाला है।

तिमाही नतीजों में क्या खास रहा?

अहमदाबाद की यह एग्रीटेक कंपनी खेती से जुड़े काम जैसे ग्रीनहाउस टेक्नोलॉजी और कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग करती है। वित्तीय वर्ष 2024–25 की आखिरी तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 3.13 करोड़ थी, जो 2025–26 की पहली तिमाही में बढ़कर 62.16 करोड़ हो गई यानी 19 गुना से ज्यादा उछाल। कंपनी ने कहा कि यह सफलता उनकी रणनीति, फाइनेंशियल प्लानिंग और काम के तरीके की वजह से है, और वे आने वाले समय में भी इसी रफ्तार से आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।

राइट्स इशू से भी मिला दम

जून 2024 में स्प्राइट एग्रो ने 13.4 प्रति शेयर की दर से राइट्स इशू निकाला और करीब 44.87 करोड़ जुटाए। यह ऑफर 1:15 के अनुपात में आया यानी हर 15 शेयर पर 1 नया शेयर मिला। यह ऑफर 1.16 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ, जिससे पता चलता है कि निवेशकों का भरोसा कंपनी पर बना हुआ है। जो फंड आया उसे कंपनी ने अपने कामकाज के खर्च, सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों और इश्यू से जुड़े खर्चों में लगाया।

आगे क्या है कंपनी का प्लान?

स्प्राइट एग्रो का मकसद है खेती और खाने से जुड़ी जरूरतों को टिकाऊ, स्वस्थ और टेक्नोलॉजी के जरिए हल करना। कंपनी का लक्ष्य है इस सेक्टर में भारत ही नहीं, दुनिया में भी एक बड़ी भूमिका निभाना।

डिस्क्लेमर: ऊपर दी गई राय और सिफारिशें अलग-अलग एक्सपर्ट्स या ब्रोकिंग कंपनियों की हैं। मिंट इनकी पुष्टि नहीं करता। निवेश से पहले किसी भरोसेमंद फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

Source: Mint