PNB Housing के शेयरों में 15% की भारी गिरावट, इस खबर के बाद बिकवाली हुई हावी

PNB Housing Share Price: शेयर बाजार में आज भी गिरावट के साथ कामकाज की शुरुआत हुई। इस बीच, पंजाब नेशनल बैंक की सहयोगी कंपनी PNB Housing के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। इसके शेयर शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 15 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज किए हैं। पीएनबी हाउसिंग के शेयरों में यह गिरावट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गिरीश कौसगी के इस्तीफे के बाद आई है। उन्होंने 30 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे 31 जुलाई को बोर्ड ने स्वीकार किया है।

लंबे समय से दबाव झेल रहा स्टॉक

शुक्रवार को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 822.80 रुपये के लेवल पर इंट्राडे लो बनाए, जबकि गुरुवार को 986.20 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। साल 2025 में इस स्टॉक पर लगातार प्रेसर देखने को मिल रहा है। इस साल में कब तक इसने 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की है, जबकि एक महीने की अवधि में निवेशकों को करीब 25 फीसदी का भारी नुकसान झेलना पड़ा है। हालांकि, एक साल के दौरान शेयरों ने मामूली बढ़ोतरी दर्ज की है। इस अवधि में 3 फीसदी का रिटर्न मिला है।

कंपनी के जारी किया बयान

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की स्ट्रैटजी बिजनेस ओरिएंटेड और ग्रोथ की दिशा पहले की तरह मजबूत बनी रहेगी। कंपनी ने कौसगी के नेतृत्व में बनाई गई मजबूत नींव का हवाला देते हुए भरोसा जताया कि उसका हाई-परफॉर्मिंग मैनेजमेंट आगे भी मजबूत ग्रोथ, बेहतर एसेट क्वालिटी और मार्जिन प्राप्त करेगा। बोर्ड ने गिरीश कौसगी के इस्तीफे के बाद नए सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर की तलाश शुरू कर दी है। कंपनी ने कहा कि पहले भी इस तरह के बदलावों में अनुभवी लीडर्स को चुना गया है।

गिरीश कौसगी के नेतृत्व में ऊंचाईयों पर पहुंची कंपनी

बता दें कि गिरीश कौसगी का पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में अक्टूबर 2022 में कार्यकाल शुरू हुआ था। कौसगी ने कंपनी को अफोर्डेबल हाउसिंग और इमर्जिंग मार्केट्स में विस्तार दिलाया। उनकी अगुवाई में रिटेल लोन बुक 65,157 करोड़ रुपये तक पहुंची और ग्रॉस एनपीए 3.76% से घटकर 1.35% हो गया। कंपनी ने नई शाखाएं खोलीं और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) जैसे नए सेगमेंट शुरू करने की योजना बनाई।

Source: Mint