कैसे रहे हैं Persistent Systems के नतीजे?
- डॉलर आय: जून तिमाही में कंपनी की आय 389.7 मिलियन डॉलर रही, जो CNBC-TV18 के अनुमान 391 मिलियन डॉलर के करीब है. पिछली तिमाही की तुलना में यह 4% अधिक है.
- आय (रुपये में): इस दौरान रुपये आय 2.8% बढ़कर 3,333.5 करोड़ रुपये रही, जो अनुमान 3,353 करोड़ रुपये के करीब है.
- EBIT: जून तिमाही में कंपनी का EBIT 2.5% बढ़कर 517.7 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमान 525 करोड़ रुपये के करीब है.
- EBIT मार्जिन: मार्जिन की बात करें तो यह भी मार्च तिमाही के 15.6% से 10 बेसिस पॉइंट घटकर 15.5% रहा, जबकि अनुमान 15.7% था.
- कॉन्स्टेंट करेंसी आय में सालाना आधार पर 3.3% की ग्रोथ देखने को मिली है. इसके लिए अनुमान 3.8% था, जिसके मुकाबले यह आंकड़ा कम है.
कंपनी ने अप्रैल – जून तिमाही के दौरान 520.8 मिलियन डॉलर के टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू के डील हासिल करने की जानकारी दी है.
Persistent Systems ने यह भी बताया कि टॉप-10 क्लाइंट्स का कुल आय में 42% योगदान रहा, जो मार्च तिमाही के 42.2% के बराबर है. 5 मिलियन डॉलर से ज्यादा सालाना आय देने वाले बड़े क्लाइंट्स की संख्या 55 से बढ़कर 56 हो गई.
Persistent Systems: शेयर का प्रदर्शन
शेयर प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक महीने में शेयर 8% गिर चुका है. बीते 6 महीने के दौरान शेयर में 10.8% की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, बीते एक साल के दौरान यह 16% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. Persistent Systems का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 6,788.90 रुपये प्रति शेयर और 52-हफ्ते का निचला स्तर 4,148.95 रुपये प्रति शेयर है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC