Varun Beverages Dividend 2025: पेप्सी के लिए बॉटलिंग का काम करने वाली कंपनी वरुण बेवरेजेज ने आज वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। कंपनी ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही रिजल्ट कारोबार कर दौरान ही जारी किया है। इसके साथ कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। वरुण बेवरेजेज ने बताया कि वह अपने शेयरधारकों को 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू के कुल जारी, सब्सक्राइब और चुकता 3,38,19,16,894 इक्विटी शेयरों पर 50 पैसे प्रति शेयर का लाभांश देगी, जिसके लिए टोटल कैश फ्लो 1,691 मिलियन होगा।
वरुण बेवरेजेज रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने आगे कहा कि डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान के लिए 2 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में निर्धारित किया गया है, जबकि 5 अगस्त को डिविडेंड ट्रांसफर कर दिया जाएगा। ऐसे में जो लोग लाभांश का लाभ उठाना चाहते हैं, उनका नाम कंपनी के रजिस्ट्रर में रिकॉर्ड डेट पर दर्ज होना जरूरी है। वहीं, नए निवेशकों के पास 1 अगस्त तक शेयर खरीदने का मौका है।
साल 2025 में तीसरा डिविडेंड
वरुण बेवरेजेज ने 16 अगस्त 2017 से अब तक कुल 12 बार डिविडेंड जारी किया है। वहीं, पिछले एक साल की अवधि में कंपनी ने 2.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड जारी किया था। वहीं, 489.8 रुपये के मौजूदा शेयर प्राइस पर कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.46% है। अगर केवल साल 2025 की बात करें तो, कंपनी ने 7 मई 2025 को 0.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड जारी किया था, जबकि 4 अप्रैल 2025 को 0.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था।
शेयरों में 3 फीसदी का उछाल
बता दें कि कंपनी की ओर से वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे पेश करने और डिविडेंड का ऐलान करने के बाद शेयरों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके शेयर आज सुबह कामकाज के लिए 486.10 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे, जबकि दोपहर में 3 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 502.30 रुपये के लेवल को क्रॉस कर गए।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।
Source: Mint