Penny Stocks हो तो ऐसे! चार महीने में ही अपने निवेशकों को दिया 150% तक का मल्टीबैगर रिटर्न, आपने किया पोर्टफोलियो में शामिल?

नई दिल्ली:पेनी स्टॉक लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होते हैं क्योंकि ये सस्ते होते हैं और इनकी कीमत बहुत तेज़ी से बढ़ सकती है. हालाँकि, ये बहुत जोखिम भरे भी होते हैं. इन स्टॉक्स का आमतौर पर अक्सर कारोबार नहीं होता, इनकी कीमतें अक्सर ऊपर-नीचे होती रहती हैं, और कंपनियों के बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त करना भी मुश्किल होता है. ऐसे में निवेशकों को इन स्टॉक में निवेश करते समय बहुत सावधान रहना चाहिए. पेनी स्टॉक से पैसा कमाने के लिए सिर्फ़ किस्मत ही नहीं, बल्कि और भी बहुत कुछ चाहिए होता है. आपको एक स्मार्ट स्टैटजी और अच्छे रिस्क मैनेजमेंट की भी ज़रूरत होती है.

हमने आपके लिए उन 5 पेनी स्टॉक की लिस्ट बनाई है, जिन्होंने फाइनेंशियल ईयर 2026 के चार महीने में अब तक निवेशकों को 150 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. हमने इस लिस्ट में उन पेनी स्टॉक को शामिल किया है, जिनका मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये से कम है और जिनकी कीमत 20 रुपये से कम है. साथ ही, इन स्टॉक में लेटेस्ट ट्रेडिंग वॉल्यूम 5 लाख शेयर था.

Avance Technologies

इस लिस्ट में पहला नाम एवांस टेक्नोलॉजीज का आता है. इस स्टॉक ने इस वित्तीय वर्ष के चार महीने में अपने निवेशकों को 141 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इस स्टॉक में 1.43 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था और यह 1.42 रुपये पर बंद हुआ था. यह स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल भी था. वहीं स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 0.52 रुपये का है.

Landmarc Leisure Corporation

इस लिस्ट में दूसरा नाम लैंडमार्क लिज़र कॉरपोरेशन का आता है. इस स्टॉक ने इस वित्तीय वर्ष के चार महीने में अपने निवेशकों को 121 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इस स्टॉक में 4.71 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था और यह 2.67 रुपये पर बंद हुआ था. यह स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल भी था, वहीं स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 0.83 रुपये का है.

Pro Fin Capital Services

इस लिस्ट में तीसरा नाम प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज का आता है. इस स्टॉक ने इस वित्तीय वर्ष के चार महीने में अपने निवेशकों को 110 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इस स्टॉक में 1.96 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था और यह 9.37 रुपये पर बंद हुआ था. यह स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल भी था, वहीं स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 0.94 रुपये का है.

Zee Learn

इस लिस्ट में चौथा नाम जी लर्न का आता है. इस स्टॉक ने इस वित्तीय वर्ष के चार महीने में अपने निवेशकों को 94 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इस स्टॉक में 3.98 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था और यह 10.70 रुपये पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 11.48 रुपये था, वहीं स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 4.57 रुपये का है.

Elegant Floriculture & Agrotech

इस लिस्ट में पांचवां नाम एलीगेंट फ्लोरीकल्चर एंड एग्रोटेक का आता है. इस स्टॉक ने इस वित्तीय वर्ष के चार महीने में अपने निवेशकों को 69 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इस स्टॉक में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था और यह 8.71 रुपये पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 8.71 रुपये था, वहीं स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 4.38 रुपये का है.

Source: Economic Times