Penny Stock: इस EV स्टॉक ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 5 साल में 15,600% बढ़ा, आज भी आई तेजी

Penny Stock News: शेयर बाजार में कारोबार के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। आज सेंसेक्स 746.95 अंक या 0.91% की बढ़ोतरी के साथ 82,188.99 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 252.15 अंक या 1.02% उछलकर 25,003.05 के लेवल पर क्लोजिंग दी। इसी बीच, Mercury Ev-Tech Ltd के शेयरों में भी 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके शेयरों में यह उछाल कंपनी की ओर से एक पॉजिटिव अपडेट देने के बाद आई है।

इस खबर के आज आई तेजी

दरअसल, कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसने गुजरात के भावनगर में एक नया शोरूम खोला है। इस नए शोरूम के खुलने से कंपनी की बाजार में पहुंच और ग्राहकों तक उपलब्धता बढ़ने की संभावना है। यह कदम मर्करी ईवी-टेक की विस्तार रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहती है।

अप्रैल में भी किया बड़ा ऐलान

इसके अलावा, Mercury Ev-Tech Ltd ने अप्रैल में एक और बड़ा ऐलान किया था, जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है। मर्करी ईवी-टेक ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडरी पावरमेट्ज एनर्जी के माध्यम से वडोदरा में 3.2 गीगावाट (GW) की लिथियम-आयन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने का ऐलान किया था। कंपनी ने बताया कि इस यूनिट के लिए जरूरी इक्विपमेंट्स अप्रैल 2025 के आखिर तक वडोदरा पहुंच जाएंगे, और मई 2025 के मध्य से इसका पायलट प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।

5 साल में 15,600% का भारी रिटर्न

बता दें कि इस पेनी स्टॉक ने पिछले पांच साल के दौरान अपने निवेशकों को करीब 15,600 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल की अवधि में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। वहीं, 6 महीने के दौरान 38 प्रतिशत का भारी घाटा हुआ है, जबकि एक महीने की अवधि में 3 फीसदी की गिरावट आई है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint