कंपनी के कारोबार का विस्तार
इस कदम के साथ कंपनी एक और सेग्मेंट में पहुंच गई है और कंपनी 3 मुख्य वर्टिकल के जरिए अपनी सेवाएं देगी जिसमें Policybazaar इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन पर फोकस रहेगा. Paisabazaar क्रेडिट प्रोडक्ट्स पर फोकस करेगा. वहीं Pensionbazaar के जरिए कंपनी पेंशन प्रोडक्ट पर फोकस करेगी. यह अधिग्रहण PB Fintech को अपनी वित्तीय सेवाओं की पेशकश में और अधिक विविधता लाने में मदद करेगा, जिससे यूजर्स रिटायरमेंट और पेंशन से संबंधित वित्तीय उत्पादों को चुनने और निवेश करने में सक्षम होंगे, यह कंपनी की लंबी अवधि की ग्रोथ रणनीति को भी मजबूती प्रदान करेगा.
PB Fintech ने 31 जुलाई को ही अपने नतीजे जारी किए, जिसमें 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 40% की वार्षिक वृद्धि के साथ 84.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, कारोबार से जुड़ी आय 33.5% की बढ़त के साथ 1,348 करोड़ रुपये रही है.
कंपनी ने पहली तिमाही में कुल बीमा प्रीमियम 6,616 करोड़ रुपये दर्ज किया, जिसमें 36% की वार्षिक वृद्धि देखी गई. यह वृद्धि मुख्यतः ऑनलाइन नई स्वास्थ्य बीमा में 65% की वृद्धि के कारण हुई कोर इंश्योरेंस रेवेन्यू में 37% की वार्षिक वृद्धि हुई, जबकि कोर क्रेडिट रेवेन्यू में 22% की गिरावट दर्ज की गई.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC