Paytm Shares: पेटीएम के शेयर 3% लुढ़के, पहली बार घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

Paytm shares: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयर आज 23 जुलाई को शुरुआती कारोबार में करीब 3 फीसदी तक लुढ़क गए। इस गिरावट से कई निवेशकों को हैरानी हुई, क्योंकि एक दिन पहले ही कंपनी ने खुद के घाटे से मुनाफे में आने की जानकारी दी थी। पेटीएम ने बताया कि जून तिमाही में उसे 123 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 839 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। कंपनी ने लिस्टिंग के बाद पहली बार किसी तिमाही में शुद्ध मुनाफे की जानकारी दी है।

पेटीएम ने बताया कि जून तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 72 करोड़ रुपये रहा, जबकि जबकि पिछली दो तिमाहियों में यह घाटे में था। कंपनी के रेवेन्यू में जून तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 28 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 1,917.5 करोड़ रुपये रही।

Paytm ने बताया कि यह सब्सक्रिप्शन मर्चेंट्स की संख्या में इजाफा, GMV में बढ़ोतरी और फाइनेंशियल सेवाओं के डिस्बर्समेंट से मिलने वाली आय से उसे जून तिमाही में अपनी कमाई बढ़ाने में मदद मिली। कंपनी ने बताया, “जून तिमाही में हमारा EBITDA और शुद्ध मुनाफा क्रमश: ₹72 करोड़ (4% मार्जिन) और ₹123 करोड़ रहा, जो AI आधारित परिचालन क्षमता,अनुशासित खर्च और दूसरे स्रोतों से अधिक आय को दिखाता है।”

Paytm shares: अब पेटीएम का शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने Paytm के शेयर पर अपनी रेटिंग को बढ़ाकर ‘Buy’ कर दिया है, साथ ही इसके लिए 1,250 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह सोमवार के बंद भाव 1,051 रुपये से लगभग 19% ऊपर है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q1 में EBITDA इसके अनुमान से बेहतर रहा, जिसकी वजह कम DLG लागत और बेहतर ऑपरेशनल लीवरेज रही।

जेफरीज ने यह भी कहा कि Paytm अब भी PB Fintech (Policybazaar की पैरेंट कंपनी) से कम वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है, जिससे लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न की संभावना है।

Citi ने भी Paytm के शेयर पर अपनी ‘Buy’ की रेटिंग को बरकरार रखा है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹1,215 कर दिया है। इसका मतलब है मौजूदा स्तर से करीब 16% का संभावित उछाल। ब्रोकरेज के मुताबिक, जून तिमाही के नतीजे कॉस्ट एफिशिएंसी और non-DLG प्रॉफिट से संचालित रहे। मर्चेंट बिजनेस अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और कंज्यूमर बिजनेस में रिकवरी शुरू हो चुकी है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन( Bernstein) ने भी पेटीएम के शेयर को ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,100 रुपये तय किया है, जो मौजूदा प्राइस से लगभग 5% ऊपर है। ब्रोकरेज का कहना है कि शुद्ध मुनाफा किसी असाधारण आइटम की वजह से नहीं बल्कि ESOP लागत में कमी और बेहतर मार्केटिंग रणनीतियों की वजह से आया है।

हालांकि, दूसरी ओर मैक्वेरी (Macquarie) ने पेटीएम के शेयर पर ‘अंडरपरफॉर्म’ की रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 760 रुपये रखा है, जो इसके मौजूदा स्तर से काफी नीचे है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास भविष्य में लाभ बढ़ाने के लिए संभावनाएं हैं, लेकिन पर्सनल लोन डिस्बर्समेंट कमजोर बना हुआ है।

एक साल में 132% बढ़ा शेयर का भाव

सुबह 10.10 बजे के करीब, पेटीएम के शेयर करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,019 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक साल में पेटीएम के शेयरों में करीब 132 फीसदी की तेजी आ चुकी है। हालांकि इसके बावजूद यह शेयर अभी भी अपने 2150 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 51 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें- 37% तक चढ़ सकता है डिक्सन टेक का शेयर, जून तिमाही में मुनाफा 68% बढ़ा, ब्रोकरेज ने बढ़ाए टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source: MoneyControl