Paytm का 18,300 करोड़ रुपये का IPO भारत का तीसरा सबसे बड़ा IPO था, जो नवंबर 2021 में लॉन्च हुआ. लेकिन घरेलू शेयर बाजार में सबसे निराशाजनक डेब्यू में से एक था.
लिस्टिंग के दिन ही 27% टूटा था शेयर
शेयर लिस्ट होने के पहले दिन ही 2,150 रुपये के इश्यू प्राइस से 27% गिर गया. इसके बाद, रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 3.5% से बढ़कर मार्च 2024 तक 14.5% हो गई. लेकिन शेयर 81% गिरकर 402.65 रुपये पर आ गया. जैसे ही रिटेल निवेशकों ने हिस्सेदारी कम की, शेयर में 166% की शानदार वापसी देखी गई.
अन्य निवेशकों की कितनी हिस्सेदारी?
- हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNI): इनकी हिस्सेदारी 0.6% से बढ़कर 2.5% हो गई.
- विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI): इनकी हिस्सेदारी 17.2% घटकर 54.9% रह गई.
कैसे रहे Q1 FY26 के नतीजे
Paytm ने जून 2025 तिमाही में 123 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जो इसके मुख्य पेमेंट्स कारोबार की मजबूती से आया. आय 28% बढ़कर 1,918 करोड़ रुपये रही, जो छह तिमाहियों में पहली बार सबसे ज्यादा है. फाइनेंशियल सर्विसेज ने प्रदर्शन को बढ़ावा दिया, हालांकि मार्केटिंग सेवाएं कमजोर रहीं.
Paytm शेयर में अब क्या करना चाहिए
Jefferies ने पेटीएम को “Buy” रेटिंग दी और 12 महीने का टारगेट प्राइस 1,250 रुपये तय किया. ब्रोकरेज ने बताया कि मासिक ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स 3% बढ़कर 7.4 करोड़ हो गए, और ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) तिमाही आधार पर 6% और सालाना आधार पर 27% बढ़ा.
Paytm की बेहतर बुनियादी बातों और MSCI इंडेक्स में शामिल होने की संभावना ने शेयर को नई रेटिंग दी. फिर भी, यह PB फिनटेक से FY27 EV/Adjusted EBITDA के आधार पर 30% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC