एक्सचेंज पर दी गई जानकारी के अनुसार, अप्रैल – जून तिमाही के दौरान Paytm का नेट मुनाफा 122.5 करोड़ रुपये रहा. इसके पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के दौरान कंपनी ने 839 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था.
आय की बात करें तो साल-दर-साल आधार पर इसमें 27.7% की ग्रोथ दिखी है. जून तिमाही में Paytm की आय 1,917.5 करोड़ रुपये रही. पिछले कारोबारी साल की जून तिमाही में 1,501.6 करोड़ रुपये की आय थी. कामकाजी मुनाफा भी इस बार पॉजिटिव होने के साथ 71.5 करोड़ रुपये रहा. सालभर पहले समान तिमाही के दौरान इस कंपनी का EBITDA घाटा 793 करोड़ रुपये पर था. मार्जिन 3.7% पर रही. कंपनी ने 241 करोड़ रुपये की अन्य आय के बारे में भी जानकारी दी है, जोकि पहले 138 करोड़ रुपये था.
कंपनी ने बताया कि उसका नेट कैश बैलेंस 12,872 करोड़ रुपये है. इससे कंपनी को मर्चेंट पेमेंट्स बिजनेस के विस्तार के लिए कैपिटल फ्लेक्सिबिलिटी में मदद मिलेगी. इसके अलावा कंपनी को फाइनेंशियल सर्विसेज के डिस्ट्रि्ब्युशन और AI से जुड़े इनोवेशन में भी मदद मिली.
कंपनी ने बताया कि सब्सक्राइब्ड मर्चेंट की संख्या 1.3 करोड़ के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है. पेमेंट सर्विसेज रेवेन्यू 23% बढ़कर 1,110 करोड़ रुपये रहा. वहीं, ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) भी सालाना आधार पर 27% बढ़कर 5.39 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.
Paytm Share: शेयर प्रदर्शन
कंपनी के शेयर प्रदर्शन की बात करें तो बीते एक महीने के दौरान इसमें 19% की तेजी दिखी है. वहीं, बीते 6 महीने के दौरान शेयर में 25% की तेजी दिखी है. इस साल अब तक यह शेयर 6% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. वहीं, बीते एक साल के दौरान Paytm शेयर में 132.75% की तेजी दिखी है.
Paytm को 19 एनालिस्ट ने कवरेज में शामिल किया है. इसमें से 9 एनालिस्ट ने स्टॉक पर Buy रेटिंग दी है, वहीं 7 ने Hold की रेटिंग तय की है. केवल 3 एनालिस्ट ने ही स्टॉक पर Sell की राय दी है.
Source: CNBC