Paytm के Q1 Results से बाजार में हलचल! आज 3% उछले भाव, CLSA और मोतीलाल ओसवाल ने कही बड़ी बात

नई दिल्ली: पेटीएम करो! टैगलाइन के साथ पूरे देश भर में ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाली मशहूर कंपनी पेटीएम लिमिटेड (वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड) के शेयरों में 23 जुलाई दिन बुधवार को मार्केट खुलने के बाद अच्छी बाइंग देखने को मिल रही है। जिसके चलते शेयर 3.5% की तेजी के साथ 1090 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो शेयर का 52 वीक का नया हाई लेवल है। पेटीएम शेयर ने यह तेजी कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद देखे जा रहे है। जिसमें कंपनी का परफॉर्मेंस मजबूत रहा है। क्वार्टर रिजल्ट आने के बाद बाजार की नामी ब्रोकरेज हाउस भी पेटीएम शेयर पर रेटिंग और टारगेट प्राइस में बदलवा कर रहे हैं।

ब्रोकरेज CLSA डाउनग्रेड के मोड में

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने पेटीएम शेयर की रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज ने पेटीएम शेयर की पुरानी होल्ड की रेटिंग को डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म रेटिंग कर दिया है। CLSA का यह व्यू तब आया है जब बाजार की ज्यादातर ब्रोकरेज फर्म पेटीएम के शानदार जून क्वार्टर रिजल्ट बाद शेयर पर अपने टारगेट प्राइस और रेटिंग को अपग्रेड किया है। हालांकि सीएलएसए ब्रोकरेज ने भले ही रेटिंग डाउनग्रेड किया हो लेकिन उन्होंने टारगेट प्राइस को 870 रुपए से बढ़ाकर के 970 रुपए कर दिया है।

ब्रोकरेज ने ये बोला

ब्रोकरेज CLSA ने कहा कि 2024 के आरबीआई क्राइसिस के बाद पेटीएम कंपनी ने उम्मीद से बहुत तेज कमबैक किया है। ब्रोकरेज की नजर में पेटीएम शेयर में रिस्क एंड रिवॉर्ड इस समय अनफेवरेबल बने हुए हैं। ब्रोकरेज ने FY 2027–28 के Ebitda अनुमान को 4% और 8% से प्रतिशत से कम कर दिया है। ब्रोकरेज CLSA ने हाइलाइट करते हुए बताया कि पेटीएम शेयर ने पिछले 3 महीने में 20% की तेजी देखने को मिली है।

ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल

Q1 रिजल्ट बाद मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने पेटीएम शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि पहले क्वार्टर में कंपनी ने नेट प्रॉफिट के मोर्चे पर अनुमान से बेहतर परफॉर्मेंस किया है। मोतीलाल ओसवाल ने पेटीएम शेयर पर 1025 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है।

पेटीएम पर सबसे बड़ा टारगेट किसने दिया?

ब्रोकरेज Dolat कैपिटल ने पेटीएम शेयर पर ₹1400 का टारगेट प्राइस सेट किया है जो किसी भी ब्रोकरेज के द्वारा सेट किया गया अब तक का सबसे बड़ा टारगेट प्राइस है हालांकि यह टारगेट प्राइस अभी भी पेटीएम के आईपीओ प्राइस 2150 रुपए से नीचे है।
पेटीएम शेयर को बाजार के 19 एनालिस्ट अपनी कवरेज करते हैं। जिसमें से 10 एनालिस्ट ने पेटीएम शेयर पर खरीदारी की रेटिंग 5 ने होल्ड की रेटिंग और 4 ने सेल का सुझाव दिया है।

कैसा रहा है जून क्वार्टर?

1– जून क्वार्टर में पेटीएम कंपनी ने 122.5 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है।
2– 1 साल पहले के जून क्वार्टर में पेटीएम कंपनी को 839 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। यानी सालाना आधार पर पेटीएम कंपनी इस बार मुनाफे में आ गई है।
3– साल दर साल के आधार पर पेटीएम के रेवेन्यू 28% से उछल करके 1917 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है।
4– जून क्वार्टर में सब्सक्रिप्शन मर्चेंट्स के नंबर में भी शानदार तेजी देखने को मिली है।
5– पेटीएम ने बताया कि जून क्वार्टर में उनका Ebitda 72 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। वहीं मार्जिन 4% पर रिपोर्ट हुआ है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times