Paytm Stock Price : आज पेटीएम के शेयरों में तेजी है. स्टॉक 2 फीसदी मजबूत होकर 1,089 रुपये पर पहुंच गया, जबकि मंगलवार को यह 1,051 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने मंगलवार को जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे और यह पहली बार मुनाफे में आई है. नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और रेटिंग अपग्रेड करने के साथ टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है.
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) का मुनाफा जून तिमाही में 122.5 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 840 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इस शानदार टर्नअराउंड ने निवेशकों और बाजार विश्लेषकों का ध्यान खींचा है.
मोतीलाल ओसवाल : Neutral रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Paytm (One 97 Communications) के स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,025 रुपये तय किया है. यह करंट प्राइस 1,051 से 2% नीचे है. ब्रोकरेज का कहना है कि Paytm ने इस तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया, कमाई अनुमान के अनुसार रही और खर्चों पर नियंत्रण की वजह से कंपनी को अच्छा मुनाफा हुआ. लोन डिस्बर्समेंट स्थिर रहा और हर महीने एक्टिव यूजर्स (MTU) की संख्या में धीरे-धीरे सुधार दिखा. GMV (कुल लेन-देन की रकम) की रिकवरी भी उम्मीद से बेहतर रही.
Paytm अब मुनाफे की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है, जिसमें इसका ध्यान फाइनेंशियल सर्विसेस की ओर शिफ्ट करना और खर्चों पर नियंत्रण अहम भूमिका निभा रहे हैं. खर्चों पर नियंत्रण की वजह से मुनाफे का अनुपात बढ़कर 60.1% हो गया. आने वाले समय में बिना गारंटी वाले लोन में सुधार के चलते लोन वितरण में अच्छी ग्रोथ रहने की उम्मीद है. FY25 से FY28 के बीच लोन वितरण में 35% सालाना बढ़त (CAGR) का अनुमान है.
कंपनी के पास 16,100 करोड़ रुपये की नकद राशि है, जो कंपनी की स्थिति को मजबूत बनाती है. लेकिन शेयरधारकों को अच्छा और लगातार रिटर्न देने के लिए कंपनी को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY26 तक पेटीएम EBITDA में पॉजिटिव हो जाएगा.
जेएम फाइनेंशियल : BUY रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज ने Paytm पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,320 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि Paytm ने 1,920 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछली तिमाही से 4% ज्यादा है. कंपनी का मुनाफे का अनुपात भी तेजी से बढ़कर 60% हो गया. जैसा पहले से उम्मीद थी, खर्चों पर बेहतर नियंत्रण की वजह से कंपनी ने पहली बार EBITDA में 71.7 करोड़ रुपये और PAT (मुनाफा) में 120 करोड़ रुपये का पॉजिटिव नंबर दिखाया.
दर्ज
अन्य ब्रोकरेज हाउस की रेटिंग
Jefferies ने Paytm की रेटिंग होल्ड से बढ़ाकर buy कर दी है और इसका टारगेट प्राइस 900 रुपये से बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दिया है.
Citi ने Paytm पर buy की रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 1,215 रुपये कर दिया है.
Bernstein ने Paytm पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है, साथ ही 1,100 रुपये का टारगेट दिया है.
(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
Source: Financial Express