Patel Retail IPO Opens for Subscription: सुपर मार्केट चेन पटेल रिटेल लिमिटेड के आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है, जबकि 21 अगस्त तक निवेशक बोली लगा सकते हैं। इस सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से कंपनी 243 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की है। वहीं, शेयरों के लिए 237-255 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड सेट किया है। आज आईपीओ खुलने से पहले पटेल रिटेल लिमिटेड ने एंकर इन्वेस्टर्स से 43 करोड़ रुपये जुटाए। इस कंपनी की स्थापना 2008 में हुई थी और इसने अपना पहला स्टोर महाराष्ट्र के अंबरनाथ में खोला था। इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें, तो यह अच्छे लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है।
दो हिस्सों में बंटा है इश्यू
पटेल रिटेल लिमिटेड आईपीओ दो हिस्सों में बंटा हुआ है। इसमें 217 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 26 करोड़ रुपेये का ऑफर फॉर सेल शामिल है। शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 792-852 करोड़ रुपये रहनी की संभावना जताई जा रही है। निवेशकों इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए कम से कम 58 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा।
रिटेल निवेशकों के लिए 45% हिस्सा रिजर्व
यह एक बुक-बिल्ड पब्लिक इश्यू है। इसका 30 प्रतिशत हिस्सा इक्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व किया गया है, जबकि 25 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इन्स्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। इसके साथ ही 45 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है।
Patel Retail IPO GMP
अगर इस आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें, तो यह आज सुबह 8:35 बजे 45 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड 255 रुपये के आधार पर इसकी लिस्टिंग 300 रुपये प्रति शेयर के आसपास हो सकती है। ध्यान दें कि ग्रे मार्केट प्रीमियम पूरी तरह से मार्केट की स्थिति पर आधारित होता है और इसमें लगातार बदलाव होता रहता है। लेकिन, मौजूदा GMP से यह अच्छी लिस्टिंग का संकेत दे रहा है।
इन जगहों पर खर्च होगा पैसा
कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ से जुटाई गई फंडिंग में 59 करोड़ रुपये का इस्तेमाल आशिंक या पूर्ण कर्ज का भुगतान करने में करेगी, जबकि 115 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, अन्य शेष रकम सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए Fedex Securities Private Limited को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है। वहीं, Bigshare Services Private Limited को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
Source: Mint