कंपनी ने एक्सचेंज में बताया कि यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत है और इसमें 10 साल का संचालन एवं रखरखाव (O&M) अनुबंध भी शामिल है।
प्रोजेक्ट का दायरा
- वाटर ट्रीटमेंट प्लांट: केकड़ी में 160 एमएलडी क्षमता वाला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा.
- स्टोरेज फैसेलिटी: 2 क्लियर वाटर रिजरवायर बनाए जाएंगे जिनकी कुल क्षमता 37.75 एमएलडी होगी.
- ट्रांसमिशन नेटवर्क: 58.675 किलोमीटर लंबा जल डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क बिछाने, जोड़ने, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम होगा
- एडवांस तकनीक: केकड़ी पंप हाउस में एडवांस पंपिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक और मैकेनिकल टूल्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, SCADA सिस्टम और संबंधित सिविल कार्य स्थापित किए जाएंगे.
- इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास: मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्वस्त कर नए कार्यालय भवन और J-2 क्वार्टर बनाए जाएंगे
- स्मार्ट मॉनिटरिंग: पूरे प्रोजेक्ट की निगरानी रियल-टाइम ऑपरेशन और कैपेसिटी के लिए एडवांस SCADA सिस्टम से की जाएगी
- लॉन्गटर्म ऑपरेशन: 10 साल का O&M कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम की स्थिरता और बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करेगा
SPML Infra के चेयरमैन सुभाष सेठी ने कहा, “केकड़ी-सरवर जल आपूर्ति प्रोजेक्ट राजस्थान के लोगों के लिए जल सुरक्षा को मजबूत करेगा और यह दिखाता है कि हम एडवांस तकनीक के साथ जटिल जल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरा कर सकते हैं।”
इस सप्ताह की शुरुआत में, कंपनी ने ₹205 करोड़ की बढ़ी हुई क्रेडिट सुविधाओं की मंजूरी भी प्राप्त की है. इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स में सब्सिडियरी होगी
शुक्रवार सुबह 11:15 बजे तक SPML के शेयर 2.49% बढ़कर ₹280.6 पर ट्रेड कर रहे थे. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 29.65% की बढ़त आई है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC