Order News: कंपनी को मिला 913 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक बना रॉकेट, 17% तक की दौड़ लगाई

Order News: 7 जुलाई, सोमवार को कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में जबरदस्त तूफानी तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर की कीमत शुरुआती कारोबार में 17 फीसदी बढ़ गई है.

ये तेजी तब देखने को मिली, जब कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि उन्हें ₹913 करोड़ के प्रोजेक्ट का लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिला है. सुबह 9:25 बजे BSE पर हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर ₹45.39 पर ट्रेड कर रहे थे, जो पिछले बंद मूल्य से ₹5.72 या 14.42% अधिक है.

कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि उसे अपोलो ग्रीन एनर्जी (पूर्व में अपोलो इंटरनेशनल) से NHPC के लिए 200 मेगावाट ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पीवी पावर प्रोजेक्ट का इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट गुजरात के खावड़ा में GSECL के RE सोलर पार्क के स्टेज-3 में है. इस प्रोजेक्ट का मूल्य ₹913 करोड़ है और इसे मार्च 2026 तक पूरा किया जाएगा.

इससे पहले खरीदी हिस्सेदारी
कंपनी ने इससे पहले जानकारी दी थी कि 3 जुलाई को कंपनी ने व्योम हाइड्रोकार्बन की 51% इक्विटी खरीद ली है, जिसकी कुल कीमत ₹1,02,000 है. इस अधिग्रहण के साथ कंपनी अपने बिजनेस को माइलिंग, तेल और गैस इंडस्ट्री, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के एक्स्ट्रैक्शन, तेल एरिया टूल और सेवाएं, ड्रिलिंग, कंसल्टिंग, ट्रेडिंग, इंजीनियरिंग, पर्यावरणीय इंजीनियरिंग और स्थिरता पहलों तक बढ़ाने की योजना बना रही है.
शेयर ने 12 सितंबर 2024 को ₹63.90 का 52 सप्ताह का हाई लेवल छुआ था और 5 मार्च 2025 को ₹32.00 का 52 सप्ताह का लो लेवल है. वर्तमान में, शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर से 28.97% नीचे और 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर से 41.84% ऊपर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹944.16 करोड़ है.

Source: CNBC