कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि यह ऑर्डर उसकी अंतरराष्ट्रीय सब्सिडियरीज के साथ मिलकर हासिल किया गया है. इस ऑर्डर के तहत 1.2 करोड़ वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में रिहायशी इमारतों और उनसे जुड़ी सुविधाओं का निर्माण डिजाइन-बिल्ड मॉडल पर किया जाएगा.
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स के एमडी और सीईओ मनीष मोहनोत ने इस मौके पर कहा- “हमें यह महत्वपूर्ण ऑर्डर मिलने की खुशी है, खासकर B&F व्यवसाय का अब तक का सबसे बड़ा डिज़ाइन-बिल्ड ऑर्डर. यह हमारी EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) क्षमताओं की मजबूती को दर्शाता है.” इसके अलावा, कंपनी को पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) से जुड़े अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में भी ऑर्डर मिले हैं.
इससे पहले भी कंपनी को दमदार ऑर्डर मिलते रहे हैं: मई 2025 में भी कंपनी को ₹2,372 करोड़ के ऑर्डर मिले थे, जो भारत और विदेशों में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स से संबंधित थे.
कारोबारी नतीजों पर नजर
मार्च तिमाही में कंपनी ने ₹225.4 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹164.3 करोड़ था. EBITDA भी 18.9% बढ़कर ₹537.8 करोड़ रहा. कंपनी ने ₹9 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश भी की है.
ऑर्डर की घोषणा के बाद सोमवार को कंपनी के शेयर ₹1,205.8 पर कारोबार कर रहे थे, जो 4.9% की तेजी दर्शाता है. पिछले एक महीने में इस स्टॉक में कुल 31% की मजबूती आई है.
Source: CNBC