Ola Electric Mobility Shares: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों ने आज 14 जुलाई को स्टॉक मार्केट में सभी को हैरानी में डाल दिया। कंपनी के शेयरों में जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद 20 पर्सेंट तक की तूफानी तेजी आई। ये तेजी इसलिए हैरानी वाली रही क्योंकि इसे जून तिमाही में 428 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। इतने घाटे के बावजूद, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज कारोबार के अंत में 19.75% चढ़कर 47.66 रुपये के भाव पर बंद हुए। ये तेजी सिर्फ शेयर प्राइस में ही नहीं, बल्कि इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी देखने को मिली। ओला इलेक्ट्रिक के आज 58 करोड़ से ज्यादा शेयरों में कारोबार हुआ, जबकि इसका पिछले 20 दिनों का औसत वॉल्यूम सिर्फ 3.2 करोड़ शेयरों का रहा है। ये कंपनी की लिस्टिंग के बाद अब तक का सबसे अधिक ट्रेडिंग वॉल्यूम है।
ओला इलेक्ट्रिक के नतीजे
कंपनी का शुद्ध घाटा जून तिमाही में करीब 428 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले साल तिमाही में 347 करोड़ रुपये रहा था। वहीं पर कंपनी का रेवेन्यू में सालाना आधार पर 49.6 फीसदी की गिरावट आई और ये घटकर 828 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,644 करोड़ रुपये रहा था।
अब आइए जानते हैं वो पांच बड़े कारण, जिनकी वजह से ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने इतनी शानदार छलांग लगाई:
1. तिमाही आधार पर नतीजों में सुधार
ओला इलेक्ट्रिक ने जो जून तिमाही के नतीजे जारी किए, उसमें सालाना आधार पर तो शुद्ध घाटे में इजाफा देखा गया, लेकिन तिमाही आधार पर यानी मार्च तिमाही की तुलना में घाटे में कमी आई। मार्च तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक को 870 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, जो अब जून तिमाही में काफी कम होकर 428 करोड़ रुपये पर आ गया था। कंपनी के रेवेन्यू में भी मार्च तिमाही के 611 करोड़ रुपये के मुकाबले इजाफा देखा गया और ये बढ़कर 828 करोड़ रुपये हो गया है। इसके साथ ही, वॉल्यूम यानी बिक्री की संख्या में भी सुधार हुआ है।
2. ग्रॉस मार्जिन में उछाल और आगे सुधार की उम्मीद
ओला इलेक्ट्रिक के ग्रॉस मार्जिन यानी सकल मुनाफे में जून तिमाही के दौरान अच्छा सुधार देखने को मिला है। मैनेजमेंट ने संकेत दिया है कि आने वाले समय में इसमें और 1,500 बेसिस पॉइंट्स यानी करीब 15 फीसदी तक का सुधार हो सकता है। इसमें सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम की भी भूमिका रहेगी, जिससे कंपनी लागत घटेगी और मुनाफा बढ़ेगा।
3. ऑटो सेगमेंट में EBITDA पॉजिटिव
कंपनी के ऑटोमोबाइल सेगमेंट ने इस तिमाही में वो प्रदर्शन दिया, जो वादा किया गया था। यह सेगमेंट अब ऑपरेटिंग प्रॉफिट के मोर्च पर यानी EBITDA के आधार पर पॉजिटिव हो गया है। मैनेजमेंट का कहना है कि इस सेगमेंट से अब जल्द ही कैश जेनरेशन शुरू हो सकता है।
4. पूरे साल के लिए EBITDA मार्जिन अनुमान में बड़ा सुधार
ओला इलेक्ट्रिक का EBITDA मार्जिन जून तिमाही में-11.6% रहा। लेकिन अब कंपनी को उम्मीद है कि पूरे साल का EBITDA मार्जिन बढ़कर 5% तक पहुंच सकता है। निवेशकों के लिए यह सबसे राहत की बात रही, जिससे कंपनी के घाटे से लाभ की ओर बढ़ने की संभावना दिखती है।
5. IPO प्राइस और हाई से भारी गिरावट के बाद आकर्षक वैल्यूएशन
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद 157 रुपये के उच्चतम स्तर को छुआ था, लेकिन उसके बाद इसमें भारी गिरावट आई। सोमवार को ट्रेडिंग शुरू होने से पहले, यह शेयर अपने 76 रुपये IPO प्राइस से करीब 48% नीचे और अपने लिस्टिंग हाई से 75% गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। ऐसे में लो वैल्यूएशन पर निवेशकों ने इसे एक खरीदारी के मौके के रूप में देखा और बाईंग तेज कर दी।
कुल मिलाकर, कंपनी ने संकेत दिया है कि वह घाटे से मुनाफे की राह पर आगे बढ़ रही है। लेकिन देखना होगा कि आगे कि तिमाहियों में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहता है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Source: MoneyControl