OLA Electric Share: 1 हफ्ते में 24% दौड़ा स्टॉक, 52-वीक लो लेवल से 30% ऊपर पहुंचा

OLA Electric के शेयरों ने इस सप्ताह जोरदार प्रदर्शन किया है, जिसमें 24% की तेजी दर्ज की गई है. जुलाई में इसके शेयर 52-वीक के निचले स्तर पर थे, लेकिन अब वहां से 30% ऊपर पहुंच गए हैं.

ट्रेडिंग वॉल्यूम और डिलीवरी
आज के ट्रेडिंग वॉल्यूम कंपनी के इतिहास में किसी भी एक दिन के सबसे अधिक हैं. कल के ट्रेडिंग वॉल्यूम 58 करोड़ शेयर थे, जो पिछले 20 दिनों की औसत मात्रा 11 करोड़ से कहीं अधिक है. कल की डिलीवर होने वाली मात्रा 14.35 करोड़ शेयर थी, जो पिछले 2 महीने में सबसे अधिक है.

शेयरहोल्डिंग का हाल
जून 2025 में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की हिस्सेदारी 34.7% है, जबकि दिसंबर 2024 में यह 38.73% थी. घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी जून 2025 में बढ़कर 23.4% हो गई है, जो दिसंबर 2024 में 19.2% थी.
पॉजिटिव संकेत
ऑटो बिजनेस दूसरी तिमाही में EBITDA पॉजिटिव होने की उम्मीद है. पूरे साल के लिए ऑटो सेक्टर का EBITDA 5% से ऊपर रहने का अनुमान है. चीन ने रेयर अर्थ मैग्नेट पर लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए हैं, जो प्रोडक्शन के लिए लाभकारी होगा. त्योहारों के मौसम में रोडस्टर बाइक की मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

OLA Electric की आर्थिक स्थिति और बाजार में बढ़ती मांग कंपनी के लिए पॉजिटिव संकेत हैं, जो भविष्य में इसके शेयरों में और भी उछाल ला सकते हैं. OLA Electric के शेयरों में इस सप्ताह 24% की तेजी, जुलाई के 52-वीक के निचले स्तर से 30% ऊपर है.
OLA Electric के शेयरों ने इस सप्ताह जबरदस्त रैली लगाई है और 24% की बढ़त दर्ज की है. जुलाई में कंपनी के शेयर 52-वीक के निचले स्तर पर थे, लेकिन अब वे उस लेवल से लगभग 30% ऊपर चले गए हैं.
वॉल्यूम और डिलीवरी का रिकॉर्ड
आज के ट्रेडिंग वॉल्यूम कंपनी के इतिहास में किसी भी एक दिन में सबसे अधिक हैं. कल ट्रेडिंग वॉल्यूम 58 करोड़ शेयर रहा, जबकि पिछले 20 दिनों की औसत वॉल्यूम केवल 11 करोड़ शेयर थी. कल की डिलीवर होने वाली शेयर संख्या 14.35 करोड़ रही, जो पिछले 2 महीनों में सबसे अधिक है.
निवेशकों की स्थिति
जून 2025 में विदेशी निवेशकों (FII) की हिस्सेदारी 34.7% है, जो दिसंबर 2024 में 38.73% थी. घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 23.4% हो गई है, जो दिसंबर 2024 में 19.2% थी.
विशेषज्ञों के मुताबिक कंपनी का ऑटो बिजनेस दूसरी तिमाही में EBITDA पॉजिटिव होने की उम्मीद जताई जा रही है. पूरे साल के लिए ऑटो सेक्टर में EBITDA 5% से अधिक रहने का अनुमान है. चीन ने रेयर अर्थ मैग्नेट पर लगी पाबंदियां हटाई हैं, जिससे प्रोडक्शन में सहायता मिलेगी. आने वाले त्योहार के मौसम में रोडस्टर बाइक की मांग में मजबूती आ सकती है. इन संकेतों के चलते OLA Electric के शेयरों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद बनी हुई है.

Source: CNBC