सोमवार के सेशन के अंत में इसकी 27,559 करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटलाइजेशन का 26% है. पिछले तीन कारोबारी सेशन में कुल टर्नओवर करीब 15,000 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी मार्केट वैल्यू का 54% है.
अन्य शेयरों से तुलना
दूसरे सबसे ज्यादा कारोबार वाले शेयर HDFC Bank का टर्नओवर 1,944 करोड़ रुपये और तीसरे नंबर पर Eternal का 1,554 करोड़ रुपये रहा. Ola Electric लगातार नौ सेशन से टॉप-10 सबसे ज्यादा कारोबार वाले शेयरों में शामिल है. इसमें यह HDFC Bank (7 बार), Eternal और Reliance Industries (6-6 बार) से भी आगे निकल गया.
PLI सर्टिफिकेशन से तेजी
Ola Electric की हालिया तेजी का कारण इसकी Gen 3 स्कूटर रेंज के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) सर्टिफिकेशन मिलना है. कंपनी ने बताया कि इसके सभी सात S1 Gen 3 मॉडल को मंजूरी मिल गई है. Gen 3 स्कूटर कंपनी की कुल बिक्री का 56% हिस्सा हैं. इसलिए यह मंजूरी बहुत अहम है. पहले से सर्टिफाइड Gen 2 रेंज के साथ, ओला इलेक्ट्रिक को 2028 तक बिक्री मूल्य पर 13%-18% प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे FY26 की दूसरी तिमाही से कमाई बढ़ने की उम्मीद है.
बिक्री में वापसी
VAHAN डेटा के अनुसार, 28 अगस्त तक ओला ने 15,514 यूनिट्स बेचीं, जो कंपिटिटर Ather Energy की 15,457 यूनिट्स से थोड़ा अधिक है. इससे ओला ने सेगमेंट में दूसरा स्थान फिर से हासिल कर लिया.
शेयर का प्रदर्शन
अगस्त में 31% की शानदार तेजी के बाद, जो लिस्टिंग के बाद सबसे बेहतरीन मासिक प्रदर्शन था, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर सोमवार को 15.6% बढ़कर NSE पर 62.48 रुपये पर बंद हुए. हालांकि, यह अभी भी अपने IPO मूल्य 76 रुपये से 18% नीचे है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC