Ola Electric का Q1 रिजल्ट कैसा रहा? व्हीकल सेल से लेकर के रेवेन्यू, मुनाफे से जुड़े सभी आंकड़े जानिए

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली मशहूर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने सोमवार के दिन फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट जारी कर दिया है। कंपनी ने बताया कि जून क्वार्टर में उनका कंसोलिडेटेड नेट लॉस बढ़कर के 428 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के समान क्वार्टर में 347 करोड़ रुपए के लेवल पर नेट लॉस रिपोर्ट हुआ था लेकिन दूसरी तरफ क्वार्टर दर क्वार्टर के आधार पर कंपनी का नेट लॉस कम हुआ है। पिछले मार्च क्वार्टर में (FY25 Q4) में नेट लॉस 870 करोड़ रुपए पर था। जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद भावेश अग्रवाल की अगुवाई वाली ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के शेयरों में सोमवार के दिन 9% की तेजी देखने को मिली है। जिसके चलते शेयर का भाव 43.5 रुपए की लेवल पर पहुंच गया है।

रेवेन्यू में इंप्रूवमेंट

ओला इलेक्ट्रिक ने जानकारी दी कि परिचालन से रेवेन्यू जून क्वार्टर में सालाना आधार पर 49.5% से टूटकर के 828 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। 1 साल पहले के जून क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू 1644 करोड़ रुपए के लेवल पर था। क्वार्टर आधार पर कंपनी का रेवेन्यू इंप्रूव हुआ है। 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए मार्च क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू 611 करोड रुपए के लेवल पर था।

ओला इलेक्ट्रिक की सेल्स गिरी

जून क्वार्टर के दौरान ओला इलेक्ट्रिक की सेल्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट की मुख्य वजह बाजार की दूसरी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी जैसे बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, एथर एनर्जी से मिले जबरदस्त कंपटीशन को माना जा रहा है। इस बार के जून क्वार्टर में कंपनी ने कुल 68192 यूनिट इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का डिलीवरी किया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 1,25,198 यूनिट था।
जून क्वार्टर में ओला इलेक्ट्रिक का EBITDA लॉस 237 करोड रुपए पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 205 करोड़ रुपए के लेवल पर था। जून क्वार्टर के दौरान कंपनी का मार्जिन -28.6% पर आ गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में -12.5%. पर था।

फाइनेंशियल ईयर 2026 का आगे का प्लान

ओला इलेक्ट्रिक उम्मीद कर रहा है कि कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2026 में करीब 3,25,000 से 3,75,000 के बीच में व्हीकल की सेल कर सकता है। जिससे कंपनी के लिए करीब 4200 करोड़ रुपए से 4700 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जेनरेट होगा।
ओला इलेक्ट्रिक उम्मीद कर रही है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 में उनका ऑटो EBITDA 5% के ऊपर ही रहेगा।
दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ऑटो बिजनेस के EBITDA के पॉजिटिव रहने की उम्मीद जता रहा है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times