कल एक्सचेंज में दाखिल फाइलिंग के मुताबिक अल्ट्राटेक के बोर्ड ने बुधवार को हुई बैठक में इंडिया सीमेंट्स में अपनी 6.49% हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी. इस प्रक्रिया के तहत आज गैर-रिटेल निवेशकों के लिए OFS खुला रहेगा, जबकि रिटेल निवेशक शुक्रवार से इसमें बोली लगा सकेंगे.
क्या है OFS की डिटेल
कंपनी ने OFS का फ्लोर प्राइस ₹368 प्रति शेयर तय किया है, जो मंगलवार को इंडिया सीमेंट्स के समापन मूल्य (Closing Price) लगभग बराबर है. मौजूदा भाव पर यह हिस्सेदारी बिक्री से अल्ट्राटेक को करीब ₹740 करोड़ की हासिल होगी.
इस बिक्री के बाद अल्ट्राटेक की हिस्सेदारी 81.49% से घटकर 75% पर आ जाएगी, जिससे कंपनी न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी (MPS) नियमों का अनुपालन करेगी. हाल ही की अर्निंग कॉल में अल्ट्राटेक ने संकेत दिया था कि देश का दक्षिणी बाजार आने वाले सालों में विकास की दृष्टि से उत्तर भारत जैसा बन सकता है.
कारोबारी साल की जून तिमाही में इंडिया सीमेंट्स ने कई तिमाहियों के घाटे के बाद ₹83 करोड़ का EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) दर्ज किया. बुधवार को इंडिया सीमेंट्स का शेयर 0.6% की गिरावट के साथ ₹371 पर बंद हुआ था. हालांकि, बीते एक महीने में स्टॉक में 8% की बढ़त देखने को मिली है.
Source: CNBC