NTPC Q1 नतीजे कैसे रहे?
नेट मुनाफा :
अप्रैल – जून तिमाही के दौरान इस सरकारी कंपनी का मुनाफा 4,774 करोड़ रुपये रहा. CNBC-TV18 के पोल में इसे 4,912 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही 4,511 करोड़ रुपये रही थी. साल-दर-साल आधार पर कंपनी के मुनाफे में 5.85% की ग्रोथ देखने को मिली.
आय : कंपनी की आमदनी में साल-दर-साल आधार पर गिरावट देखने को मिली. जून तिमाही में इस कंपनी की आय 42,572 करोड़ रुपये ही. इसे 45,441 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 44,427 करोड़ रुपये रही थी. आय में सालाना आधार पर 4.2% की गिरावट देखने को मिली.
EBITDA : कामकाजी मुनाफ में भी सालाना आधार पर 17.4% की गिरावट दिखी. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी का EBITDA 12,453 करोड़ रुपये था, जोकि अब घटकर 10,283 करोड़ रुपये पर आ गया है. इसे 12,881 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था.
EBITDA Margin : मार्जिन पर भी दबाव देखने को मिला. पिछले साल के मुकाबले 28% के मुकाबले यह घटकर 24.1% पर आ गया है. इसे 28.4% रहने का अनुमान था.
Source: CNBC