NTPC Green और Adani Total Gas समेत 4 कंपनियों ने बाजार बंद होने के बाद जारिए किए नतीजे- मंगलवार को शेयर पर होगा असर

जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं और कुछ कंपनियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है तो कुछ ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. जहां NTPC Green और Gravita India ने दमदार मुनाफे और स्थिर मार्जिन के साथ निवेशकों को खुश किया, वहीं Adani Total Gas और JM Financial के मुनाफे में गिरावट ने थोड़ा झटका दिया है. अगर आप इन कंपनियों में निवेश करते हैं या करने की सोच रहे हैं, तो ये रिपोर्ट आपके लिए बेहद काम की है.

1. NTPC Green Energy (Q1FY26)-मजबूत नतीजे, EBITDA मार्जिन जबरदस्त रहे हैं. कंसोलिडेटेड मुनाफा: ₹139 करोड़ से बढ़कर ₹220 करोड़ रुपये रहा है. कंसोलिडेटेड आय: ₹578 करोड़ से बढ़कर ₹680 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA: ₹512 करोड़ से बढ़कर ₹603 करोड़ हो गया है. EBITDA मार्जिन: 88.6% (बिना बदलाव) कंपनी का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस बेहद मजबूत रहा है. क्लीन एनर्जी फोकस और स्थिर मार्जिन इसे लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के लिए आकर्षक बनाता है.
2. JM Financial (Q1FY26)

कमजोर मुनाफा, हल्की आय में बढ़त रही है. मुनाफा: ₹27 करोड़ से घटकर ₹17 करोड़ रुपये पर आ गया है. आय: ₹280 करोड़ से बढ़कर ₹298 करोड़ रुपये रही है. कंपनी को मुनाफे में गिरावट का सामना करना पड़ा है. निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए, खासकर तब तक जब तक कोई बड़ा सुधार नजर न आए.
3. Adani Total Gas (Q1FY26)-आय बढ़ी लेकिन मुनाफा और मार्जिन घटे है. कंसोलिडेटेड मुनाफा: ₹172 करोड़ से घटकर ₹165 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंसोलिडेटेड आय: ₹1,239 करोड़ से बढ़कर ₹1,498 करोड़ रुपये पर आ गया है. EBITDA: ₹295.7 करोड़ से घटकर ₹293.6 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA मार्जिन: 23.8% से घटकर 19.6% आ गए है. रेवेन्यू बढ़ने के बावजूद लागत बढ़ने से मार्जिन और मुनाफा प्रभावित हुआ है. निवेशकों को आने वाले तिमाहियों में गैस वॉल्यूम और मार्जिन की रिकवरी पर नज़र रखनी चाहिए.
4. Gravita India (Q1FY26)-हर मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन है. कंसोलिडेटेड मुनाफा: ₹67 करोड़ से बढ़कर ₹93 करोड़ रुपये रहा है. कंसोलिडेटेड आय: ₹908 करोड़ से बढ़कर ₹1,040 करोड़ है. EBITDA: ₹88 करोड़ से बढ़कर ₹101 करोड़ है. EBITDA मार्जिन: 9.69% से बढ़कर 9.71% हो गए है. कंपनी ने शानदार ग्रोथ दिखाई है. मेटल रीसाइक्लिंग कारोबार की डिमांड और मार्जिन स्थिरता इसे मिडकैप निवेशकों के लिए दिलचस्प बनाती है.
कुल मिलाकर निवेशकों के लिए- NTPC Green और Gravita India ने Q1 में मजबूत प्रदर्शन किया है – लॉन्ग टर्म पोजिशन के लिए उपयुक्त. Adani Total Gas में रेवेन्यू ग्रोथ दिखी, लेकिन मार्जिन दबाव चिंता का विषय है – सतर्क नजर रखना जरूरी है. JM Financial में गिरता मुनाफा संकेत देता है कि फिलहाल इससे दूरी बनाना बेहतर हो सकता है.

Source: CNBC