NSE Nifty : कल से बदलेगा 25 साल का ये इतिहास! शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो जरूर जानें

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कल से एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 25 साल बाद फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी का दिन गुरुवार से बदलकर मंगलवार हो जाएगा. यह बदलाव भारत के डेरिवेटिव्स बाजार में एक नई शुरुआत है. NSE ने 28 अगस्त को एक सर्कुलर जारी कर बताया कि सभी नए और मौजूदा F&O कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी अब मंगलवार को होगी.

इसमें निफ्टी के वीकली, मंथल, तिमाही और अर्ध-वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ-साथ बैंक निफ्टी, फिन निफ्टी, मिडकैप निफ्टी, निफ्टी नेक्स्ट50 और सभी सिंगल-स्टॉक डेरिवेटिव्स शामिल हैं.
अब तक क्या हो रहा था?

अब तक निफ्टी और स्टॉक डेरिवेटिव्स के वीकली कॉन्ट्रैक्ट्स हर गुरुवार को खत्म होते थे. वहीं, मंथली, तिमाही और अर्ध-वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट्स महीने के आखिरी गुरुवार को समाप्त होते थे.

एक्सपायरी का इतिहास
NSE पर एक्सपायरी का सफर कई बदलावों से गुजरा है. 12 जून 2000 को निफ्टी इंडेक्स फ्यूचर्स की शुरुआत के साथ मासिक कॉन्ट्रैक्ट्स का आखिरी गुरुवार एक्सपायरी दिन तय हुआ. जून 2005 में बैंक निफ्टी ने भी यही नियम अपनाया. मई 2016 में बैंक निफ्टी के वीकली ऑप्शंस शुरू हुए, जो गुरुवार को खत्म होते थे.
सितंबर 2023 में बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी बुधवार को शिफ्ट हुई. नवंबर 2024 में साप्ताहिक बैंक निफ्टी कॉन्ट्रैक्ट्स बंद कर दिए गए. जनवरी 2025 में मासिक और तिमाही बैंक निफ्टी की एक्सपायरी फिर गुरुवार को लौटी, लेकिन मार्च 2025 में इसे सोमवार को शिफ्ट किया गया.
मई 2025 में सेबी ने एक्सचेंजों को एक्सपायरी को मंगलवार या गुरुवार करने का निर्देश दिया. इसके बाद NSE ने अगस्त 2025 के अंत में एलान किया की सभी F&O कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी मंगलवार को होगी. जबकि, BSE ने गुरुवार को बरकरार रखा.
F&O की शुरुआत
NSE ने 2000 में डेरिवेटिव्स सेगमेंट शुरू किया था. 12 जून 2000 को निफ्टी इंडेक्स फ्यूचर्स, 4 जून 2001 को इंडेक्स ऑप्शंस, 2 जुलाई 2001 को स्टॉक ऑप्शंस और 9 नवंबर 2001 को स्टॉक फ्यूचर्स शुरू हुए. तब से गुरुवार को “एक्सपायरी डे” के रूप में जाना जाता था.

Source: CNBC