NSE – BSE News : कल शेयर बाजार बंद रहेगा या खुलेगा? 1 मिनट में छु्ट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कीजिए

अगस्त महीने में साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा शेयर बाजार में दो अतिरिक्त छुट्टियां होंगी. यह निवेशकों और यात्रियों के लिए एक्सटेंडेड वीकेंड का आनंद लेने का शानदार मौका है. खास बात यह है कि 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस, शुक्रवार को पड़ रहा है, जिससे लंबा वीकेंड मिलेगा. आप अभी से इन छुट्टियों की योजना बना सकते हैं.

कई पर्यटन स्थलों पर होटल्स और रिसॉर्ट्स में 50-80% बुकिंग हो चुकी है. कुछ लोकप्रिय जगहों पर बुकिंग पूरी तरह भर चुकी है. होटल टैरिफ में भी 10-15% की बढ़ोतरी देखी जा रही है.
अगस्त में शेयर बाजार की छुट्टियां

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अनुसार, अगस्त में साप्ताहिक छुट्टियों (शनिवार-रविवार) के अलावा दो दिन बाजार बंद रहेंगे:
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस के कारण कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.

27 अगस्त: गणेश चतुर्थी के अवसर पर बाजार बंद रहेगा.
शनिवार और रविवार को मिलाकर अगस्त में कुल 10 दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा.
कमोडिटी और करेंसी डेरिवेटिव्स बाजार
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और करेंसी डेरिवेटिव्स बाजार भी 15 अगस्त और 27 अगस्त को बंद रहेंगे. इन दिनों कोई कारोबार नहीं होगा.
2025 की अन्य शेयर बाजार छुट्टियां
साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा, 2025 में शेयर बाजार निम्नलिखित दिनों पर बंद रहेगा:

  • 2 अक्टूबर: महात्मा गांधी जयंती/दशहरा
  • 21 अक्टूबर: दिवाली/लक्ष्मी पूजन
  • 22 अक्टूबर: दिवाली/बलिप्रतिपदा
  • 5 नवंबर: प्रकाश गुरुपुरब श्री गुरु नानक देव जयंती
  • 25 दिसंबर: क्रिसमस

डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC