इन छुट्टियों के लिए कई जगहों पर होटल्स, रिसॉर्ट्स में अभी से 50-80% तक बुकिंग हो चुकी है. कई अन्य पॉपुलर टूरिस्ट जगहों पर बुकिंग्स फुल हो चुके हैं. इन जगहों पर होटल टैरिफ में भी 10-15% की बढ़त भी देखने को मिल रही है.
अगस्त में कितने दिन बंद रहेगा बाजार?
इस बीच शेयर बाजार की छुट्टी की बात करें तो अगस्त महीने में साप्ताहिक छुट्टी के अलावा 2 ऐसे भी दिन हैं, जिस दिन कोई भी ट्रेडिंग नहीं होगी. दोनों प्रमुख एक्सचेंजों यानी BSE और NSE पर दी गई जानकारी के अनुसार, शनिवार – रविवार मिलाकर, अगस्त में कुल 10 दिन बाजार में ट्रेडिंग नहीं होने वाली है. अगस्त में 15 तारीख को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा. इसके अलावा 27 तारीख को गणेश चतुर्थी के मौके पर बाजार बंद रहेगा.
कमोडिटी और करेंसी डेरिवेटिव बाजार भी बंद रहेगा?
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और करेंसी डेरिवेटिव बाजार भी अगस्त में साप्ताहिक छुट्टी के अलावा 2 दिन बंद रहेंगे. 15 अगस्त और 27 अगस्त को इन दोनों बाजार में भी कोई कामकाज नहीं दहोगा.
2025 में कब – कब बंद रहेगा बाजार?
साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा भी 2025 में अभी कई ऐसे दिन है, जब शेयर बाजार बंद रहेगा. सबसे पहले तो हम बता चुके हैं कि अगस्त में 2 दिन बाजार की छुट्टी है. इसके अलावा 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के मौके पर बाजार बंद होगा. इसके बाद 21 अक्टूबर को दिवाली लक्ष्मी पूजन के मौके पर और 22 अक्टूबर को बालीप्रतिपदा के मौके पर बाजार बंद रहेगा.
5 नवंबर को प्रकाशगुरूपरब श्री गुरू नानक देव की जयंती पर बाजार बंद रहेगा. इसके बाद अगली छुट्टी 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बाजार बंद रहेगा.
Source: CNBC