पहले भाव की बात करते हैं-800 रुपये के भाव के मुकाबले 880 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इसके बाद शेयर दोपहर 12 बजे 920 रुपये पर पहुंच गया.
कंपनी का कहना है कि वह पूरे कैपिटल मार्केट इकोसिस्टम में सक्रिय है – रिटेल से लेकर इंस्टीट्यूशनल सेगमेंट तक.NSDL के पास रिटेल साइड में 67-68% मार्केट शेयर (Custody Value के हिसाब से) है.इंस्टीट्यूशनल सेगमेंट में भी NSDL की मजबूत पकड़ है. इससे पता चलता है कि NSDL देश के कैपिटल मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर का एक प्रमुख स्तंभ है.
“नेशन बिल्डिंग” में निभा रहे भूमिका
कंपनी ने कहा कि वो सिर्फ बिज़नेस नहीं, बल्कि “नेशन बिल्डिंग” में भी भूमिका निभा रही है.NSDL ने डिजिटल सेवाओं को पूंजी बाजार तक पहुंचाया, जिससे निवेशकों की पहुंच और अनुभव बेहतर हुआ
अब आगे क्या? FY26 में टेक्नोलॉजी पर खर्च बढ़ाया जाएगा.कंपनी का फोकस होगा-सेवाओं को और बेहतर बनाना.टेक-बेस्ड एक्सेस को विस्तार देना.कैपेसिटी बिल्डिंग, यानी तकनीकी क्षमता को बढ़ाना.ऑटोमेशन और न्यू-एज टूल्स में निवेश करेंगे.कस्टमर एक्सपीरियंस में सुधार – NSDL मानता है कि इस क्षेत्र में अभी और “हैवी लिफ्टिंग” यानी गहरा काम और निवेश जरूरी है
कंपनी ने बताया कि उसकी प्राइसिंग पूरी तरह रेगुलेटरी गाइडलाइंस से जुड़ी है.मौजूदा प्राइसिंग सिस्टम इंडस्ट्री के लिए स्थिर और संतुलित है.NSDL का मानना है कि रेगुलेटर की दिशा और अपेक्षाएं ही दरें तय करती हैं, और अब तक ये मॉडल अच्छी तरह काम कर रहा है
NSDL ने माना कि अब जब वह लिस्टेड कंपनी बन चुकी है, तो उसकी जवाबदेही (responsibility) और भी बढ़ गई है.कंपनी अब ज्यादा पारदर्शिता, सेवा गुणवत्ता और टेक्नोलॉजी में निवेश की दिशा में आगे बढ़ रही है.NSDL अब केवल एक डिपॉजिटरी नहीं, बल्कि पूंजी बाजार के डिजिटल परिवर्तन और निवेशक अनुभव को बेहतर करने वाली एक अग्रणी संस्था बन चुकी है. टेक्नोलॉजी, ऑटोमेशन और सर्विस क्वालिटी के मोर्चे पर कंपनी FY26 में बड़ा दांव लगाने जा रही है.
शेयर पर एक्सपर्ट्स की राय- Prashanth Tapse, Mehta Equities: लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करें.जिन निवेशकों को IPO में अलॉटमेंट मिला है, उन्हें लॉन्ग टर्म होल्ड करने की सलाह
कारण:-NSDL की मजबूत बाजार पकड़ है. रेगुलेटेड रेवेन्यू मॉडल-म्यूचुअल फंड, बैंक, बीमा कंपनियों और FPIs में डिपॉजिटरी स्पेस में दबदबा. Tapse का कहना है कि मौजूदा वैल्यूएशन और मजबूत फंडामेंटल को देखते हुए यह शेयर लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न दे सकता है.
Shivani Nyati, Swastika Investmart का कहना है कि जिन निवेशकों को अलॉटमेंट मिला है, वे आंशिक मुनाफावसूली (partial profit booking) कर सकते हैं.उन्होंने यह भी माना कि NSDL अपने बिजनेस को वैल्यू-एडेड सर्विसेस की ओर बढ़ा रहा है.कंपनी की टॉपलाइन और बॉटमलाइन में स्थिर ग्रोथ देखी गई है. अगर बाजार में कमजोरी बढ़ती है तो पोस्ट-लिस्टिंग गिरावट में खरीदारी का मौका मिल सकता है.
जिन्हें शेयर नहीं मिला, उनको क्या करना है चाहिए-Mehta Equities का सुझाव:-
जल्दबाज़ी न करें, प्राइस ट्रेंड को देखें, गिरावट में एंट्री बेहतर रहेगी.NSDL का शेयर मजबूत फंडामेंटल्स और रेगुलेटेड बिजनेस मॉडल पर आधारित है. लिस्टिंग के बाद भी इसमें निवेशकों की दिलचस्पी बनी रहेगी, खासकर अगर कंपनी तकनीक और सेवाओं का दायरा और बढ़ाए. हां, शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव संभव है, लेकिन लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए ये एक स्थिर और भरोसेमंद ऑप्शन हो सकता है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC