NSDL IPO Alert : शेयर लिस्ट होते ही इन्हें मिलेगा 39,900% तक मुनाफा! GMP भी बढ़ा, अगले हफ्ते आपके पास मौका

देश की प्रमुख वित्तीय संस्थाओं में से एक नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) अगले हफ्ते 30 जुलाई 2025 को IPO लॉन्च करने की तैयारी में है. निवेशकों के पास इस IPO में 1 अगस्त 2025 तक पैसा लगाने का मौका होगा. इस IPO के लिए प्राइस बैंड ₹760 – ₹800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

NSDL का IPO 4,011.6 करोड़ रुपये जुटाने के लिए है. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 14,400 रुपये है, जिसमें 18 शेयरों का लॉट साइज शामिल है. एंकर निवेशकों के लिए बोली 29 जुलाई को होगी.
प्रीमियम पर GMP

NSDL के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 135 से 140 रुपये के बीच है, जो 16.88% का प्रीमियम है. यह मजबूत मांग और निवेशकों के विश्वास को दिखाता है, जो लिस्टिंग के बाद शेयरों के लिए अच्छा संकेत है.
NSDL में किन बड़े संस्थानों की है हिस्सेदारी?

  • SBI: ये बैंक 40 लाख शेयर बेचेगा, जो 2 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे गए थे. 800 रुपये प्रति शेयर पर 320 करोड़ रुपये मिलेंगे, यानी 39,900% रिटर्न.
  • IDBI Bank: 2.22 करोड़ शेयर बेचेगा, जो 2 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे गए थे. इससे 1,776 करोड़ रुपये मिलेंगे, यानी 39,900% रिटर्न.
  • Union Bank of India: 5 लाख शेयर बेचेगा, जो 5.20 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे गए थे. इससे 40 करोड़ रुपये मिलेंगे, यानी 15,000% रिटर्न.
  • NSE: 1.8 करोड़ शेयर बेचेगा, जो 12.28 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे गए थे. इससे 1,418 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा, यानी 6,415% रिटर्न.
  • HDFC Bank: 20.1 लाख शेयर बेचेगा, जो 108.29 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे गए थे. इससे 139 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा, यानी 638% रिटर्न.
  • SUUTI: 34.15 लाख शेयर बेचेगा, जो 2 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे गए थे. इससे 273.2 करोड़ रुपये मिलेंगे.

NSDL IPO की पूरी डिटेल
IPO खुलने की तारीख 30 जुलाई 2025
IPO बंद होने की तारीख 1 अगस्त 2025
शेयर आवंटन 4 अगस्त 2025
शेयर लिस्टिंग 6 अगस्त 2025

IPO के लिए ICICI Securities, Axis Capital, HSBC Securities, IDBI Capital Market, Motilal Oswal और SBI Capital बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे.
यह भी पढ़ें:- देश में EV क्रांति पर लगेगा ब्रेक? चीन के बैन के बाद खड़ी हो गई ये बड़ी समस्या!

Source: CNBC