NSDL IPO Subscription Status: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का आईपीओ आज बंद हो रहा है। यह इनिशियल पब्लिक इश्यू 30 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जबकि निवेश के लिए आज आखिरी मौका है। इस मचअवेटेड आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पब्लिक इश्यू खुलने के कुछ घंटे में 100 प्रतिशत बुक हो गया। एनएसडीएल के शेयर ग्रे मार्केट में भी तहलका मचा रहे हैं, जिससे अच्छे लिस्टिंग गेन की उम्मीद जताई जा रही है।
अच्छे प्रीमियम पर शेयर
नेशनल सिक्टोरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 135 रुपये पर स्थिर है, जो 17% लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर शुक्रवार को भी दलाल स्ट्रीट पर सेंटीमेंट लचीलापन बना रहा, तो GMP में और उछाल आ सकता है। NSDL के शेयर 19 जुलाई 2025 को ग्रे मार्केट में 190 रुपये के प्रीमियम के साथ उतरे थे और तब से ये 130 रुपये से ऊपर बने हुए हैं। हालांकि, जीएमपी पूरी तरह से मार्केट सेंटीमेंट पर निर्भर करता है और इसमें उतार-चढ़ाव हो सकता है।
NSDL IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस
बता दें कि तीसरे दिन सुबह 10:12 बजे तक इस IPO को 5.52 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था। रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 4.47 गुना बुक हुआ, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) सेगमेंट में 12.69 गुना बुक हुआ। इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) सेगमेंट में 1.97 गुना भरा। कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा भी 7.69 गुना सब्सक्राइब हुआ। पहले दिन इस आईपीओ को 1.78 गुना और दूसरे दिन 5.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। अब तक कुल 3.51 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 17.65 करोड़ शेयरों के लिए अप्लाई किया जा चुका है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है। इसमें व्यक्त किए गए विचार और सिफारिशें संबंधित विशेषज्ञों या ब्रोकिंग फर्म्स के निजी मत हैं, न कि लेखक या मिंट के। निवेश से जुड़े किसी भी निर्णय से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना आवश्यक है, क्योंकि बाजार की स्थितियां तेजी से बदल सकती हैं और हर निवेशक की परिस्थिति भिन्न होती है।
Source: Mint